Advertisment

हत्या: चाची की बेवफाई बनी जान की दुश्मन, हत्यारोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में जब चाची ने भतीजे को अनदेखा करना शुरू कर दिया। उसकी बात मानने से इनकार दिया। इसे भतीजा सहन नहीं कर पाया। अपने पार्टनर के साथ मिलकर चाची को मौत के घाट उतार दिया।

author-image
Rajesh Kumar Deva
हत्यारोपी आशीष उर्फ रिंकू

कटरा के ज्योति हत्याकांड का आरोपी आशीष उर्फ रिकू पुलिस गिरफ्त में में Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता: 

चाची की बेवफाई उसकी जान की दुश्मन बन गई । सामाजिक बंदिशों को दरकिनार कर भतीजे के साथ प्रेम की पींगे बढ़ाना इतना महंगा पड़ जाएगा,शायद ज्योति ने कभी सोचा भी ना होगा। 

शनिवार को देर रात कहना न मानने पर भतीजे ने चाची की गला दबाकर हत्या कर दी थी । घर में अंदर से ताला डाल कर फरार हो गया था।देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खैरपुर चौराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 

विकास प्राधिकरण SDA: क्रांतिधरा को 29 वें विकास प्राधिकरण का दर्जा, अधिसूचना जारी

शनिवार देर रात हत्या की सूचना पर पहुंची थी पुलिस 

शनिवार को देर रात कटरा थाना अंतर्गत ग्राम कटैया में महिला की हत्या की सूचना मिलने पर सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों ने सूचना दी थी गांव निवासी गुड्डू पुत्र राधेश्याम की पत्नी मृत अवस्था में घर में पड़ी है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी क्षेत्राधिकारी पुलिस ज्योति यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे।  घटनाक्रम की जानकारी लेकर थाना प्रभारी जुगल किशोर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी तथा घटना के  राजफाश के निर्देश दिए थे। फील्ड यूनिट ने इस दौरान घटनास्थल से  साक्ष्य एकत्रित किए थे। पति गुड्डू पुत्र राधेश्याम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

हादसा : भेड़ को बचाने में पिता पुत्र की नदी में डूबने से मौत, एसडीएम ने पाँच लाख की मदद का दिलाया भरोसा

प्रेम त्रिकोण बना हत्या की वजह 

पुलिस के अनुसार आरोपी आशीष उर्फ रिंकू ने बताया कि उसके उसकी चाची से अंतरंग संबंध थे। वह उसे खर्चा भी देता था। इसी बीच उसकी चाची के संबंध ग्राम कुसक निवासी अरुण से भी बन गए \। जो उसे मौसी कहके बुलाता था। शुरू में रिंकू ने इसका विरोध किया।  किंतु बाद में उसे स्वीकार कर लिया। लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी चाची अब किसी तीसरे व्यक्ति से देर तक बात करती है तो एतराज किया। कहा या तो अपने पति की बन के रहो या हम दोनों की मगर तीसरे से बात न करो। ज्योति ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। इससे दोनों नाराज हो गए। शनिवार को पहले तो उसे समझाने की कोशिश की। न मानने पर उसकई गला दबाकर मार डालाऔर भाग गए। पुलिने ने रिंकू को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदश पर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 

Murder News: फ्री में चिकन खाने पर दोस्त ने दी खौफनाक सजा...पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Advertisment

Advertisment
Advertisment