Advertisment

विकास प्राधिकरण SDA: क्रांतिधरा को 29 वें विकास प्राधिकरण का दर्जा, अधिसूचना जारी

शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण यानी SDA गठन की अधिसूचना जारी हो गई है। यह प्रदेश का 29 वां प्राधिकरण होगा। मंडलायुक्त को अध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष की नियुक्ति शासन स्तर से की जाएगी। वित्तमंत्री के प्रयास से मिले इस उपहार से नगरवासियों में हर्ष है।

author-image
Ambrish Nayak
विकास

शाहजहांपुर बना प्रदेश का 28 वा विकास प्राधिकरण,अधिसूचना जारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर  वाईबीएन संवाददाता: 

महानगर को  विकास प्राधिकरण की मंजूरी मिल गई है। शासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है शाहजहांपुर प्रदेश का 29 वा विकास प्राधिकरण बन गया है। मंडलायुक्त इसकी अध्यक्ष होंगी। उपाध्यक्ष की नियुक्ति शासन स्तर से की जाएगी । इसके अतिरिक्त 10 सदस्य भी होंगे

पांच फरवरी को कैबिनेट की बैठक में एसडीए के गठन को स्वीकृत दी गई थी। अब प्रमुख सचिव विकास एवं शहरी नियोजन पी गुरु प्रसाद की ओर से जारी कर दी गई है।  प्राधिकरण में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अतिरिक्त पदेन सदस्य में डीएम आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव ,वित्त विभाग के सचिव , मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक जल निगम के प्रबंध निदेशक, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता,नगर आयुक्त होंगे।  तीन या इससे अधिक सदस्यों को राज्य सरकार की ओर से नामित किया जाएगा। डीएम धर्मेंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस सप्ताह प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की तैनाती होने की संभावना है। फिलहाल अस्थायी कार्यालय से प्राधिकरण का संचालन होगा।

यह भी पढ़ें 

Nagar Nigam गृहकर के बड़े बकायेदारों पर मेहरबान : Lulu Mall, BBD कॉलेज समेत इन संस्थानों पर करोड़ों का Tax बकाया

49 गांव विकास प्राधिकरण में शामिल

शहर का दायरा पिछले दो दशक में तेजी से बढ़ा है इससे सटे क्षेत्रों  भी आवासीय व औद्योगिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हुई है , लेकिन निर्माण कार्य अनियोजित तारीख से हो रहा है। कालोनियां मनमानी तरीके से हो रही है ऐसे में अब प्राधिकरण बनने के बाद सुनियोजित विकास के काफी मदद मिलेगी। विकास प्राधिकरण में 32 ग्राम पंचायतों के 49 गांव को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें

Advertisment

Ganga Samagra बोला, गंगा को जिंदा रहने लायक पानी मिले, राष्ट्रीय नदी प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव पास

यह होगा लाभ 

यह फैसला शहर के सुनियोजित विकास के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे शहर के विकास में रफ्तार बढ़ेगी अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत कॉलोनियों पर रोक लगेगी। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने  बताया एसडीए गठन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। जल्द ही यहां पर उपाध्यक्ष की भी तैनाती होने जाएगी।  उसके उपरांत ही विधिवत काम शुरू करेगा। स्थायी भवन के लिए भी स्थान जल्द तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 

राजनीति : शाहजहांपुर में पीडीए साइकिल संदेश यात्रा का शुभारंभ, सपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें

Advertisment

मंजूरी: परिषदीय विद्यालयों के लिए खरीदे जाएंगे 51 हजार टैबलेट, शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण, योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी

Advertisment
Advertisment