Advertisment

माई भारत: युवाओं की भागीदारी से डिजिटल कृषि मिशन को मिलेगी गति

माई भारत डिजिटल कृषि मिशन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं को मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया गया

author-image
Anurag Mishra
कृषि मिशन

डिजिटल कृषि मिशन का प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रशिक्षारती Photograph: (ybn network)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर बाईबीएन संवाददाता : भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन को सफल बनाने और इसे ग्रामीण स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से जिले में माई भारत स्वयंसेवकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर में उप कृषि निदेशक कार्यालय के सहयोग से किया गया, जहां युवाओं को किसान पंजीकरण और डिजिटल क्रॉप सर्वे की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को न केवल डिजिटल कृषि मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

यह भी पढ़ें:

'No helmet, no fuel': ये Shahjahanpur है बाबू, बिना हेल्मेट पेट्रोल पंप पहुंचे तो चालान ....

'फॉर्मर सहायक' मोबाइल ऐप से किसानों को डिजिटल सुविधा

फॉर्मर सहायक मोबाइल ऐप से होगा कार्य सुगम प्रशिक्षण सत्र के दौरान कनिष्ठ सहायक विभोर अग्रवाल ने प्रतिभागियों को 'फॉर्मर सहायक मोबाइल ऐप' की संपूर्ण कार्यप्रणाली समझाई। इस ऐप के माध्यम से किसान पंजीकरण, डिजिटल फसल सर्वेक्षण और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी को आसानी से अपडेट किया जा सकता है। युवाओं को बताया गया कि वे अपने विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में किसानों का पंजीकरण कराकर इस अभियान को गति दे सकते हैं। इस डिजिटल पहल से किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।

 यह भी पढ़ें:

मंडलायुक्त Roshan Jacob ने बुलाई चिकित्सा स्वास्थ्य की मण्डलीय समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश

Advertisment

डिजिटल कृषि मिशन: युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण का सुनहरा अवसर

युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का अवसर जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मिशन केवल किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए भी एक बड़ा अवसर है। डिजिटल कृषि मिशन में सक्रिय भागीदारी से युवा अपने नेतृत्व कौशल, तकनीकी क्षमता और कार्यकुशलता को निखार सकते हैं। इसके साथ ही वे सामुदायिक सेवा के अन्य क्षेत्रों में भी योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

HEALTH : सुबह उठते ही लोग क्यों पीते हैं पानी? क्या है इसका दिमाग से कनेक्शन!

युवाओं का संकल्प: डिजिटल कृषि मिशन को बनाएंगे सफल

इस कार्यक्रम में नमामि गंगे डीपीओ विनय सक्सेना, संरक्षक लज्जाराम वर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। माई भारत स्वयंसेवकों में आकाश, अमित कुमार, वासुदेव वर्मा, शुभम कनौजिया, शिवेंद्र, अभिषेक, देव कुमार, ओम शंकर, विशाल वर्मा, अनुज वर्मा, डालचंद्र, वरुण, शैलेन्द्र सिंह, सूरज शर्मा, अंशुल, हिमांशु और नीरज सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। सभी ने डिजिटल कृषि मिशन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करने का संकल्प लिया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Lucknow News : फूलों की होली संग सुर-ताल का संगम, प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद लेते हुई गुफ्तगू

Advertisment
Advertisment