Advertisment

शिवा' बन युवतियों को बनाया शिकार: शाहजहांपुर में नावेद का खुलासा, 18 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था दुष्कर्म

शाहजहांपुर में एक युवक नावेद ने 'शिवा वर्मा' बनकर 18 युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया। एक पीड़िता ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और गर्भपात का आरोप लगाया। मोबाइल में अश्लील वीडियो मिलने पर पुलिस ने नावेद को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Harsh Yadav
लव जिहाद का मामला

लव जिहाद का मामला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ नावेद नामक युवक ने 'शिवा वर्मा' बनकर करीब 18 युवतियों को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर हिंदू पहचान का दिखावा करता था। वह न केवल देवी-देवताओं की कसमें खाकर भरोसा जीतता, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से संपर्क कर उनके साथ संबंध बनाता।

Advertisment

शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह दो साल पहले ‘शिवा वर्मा’ से फेसबुक पर जुड़ी थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और चोरी से उसका वीडियो बना लिया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की बात कही। बीते 11 जुलाई को युवक का असली नाम और पहचान उजागर हुई जब युवती ने उसके मोबाइल में नावेद उर्फ कासिफ पठान नाम देखा।

भाई भी बना दरिंदा, पूरा परिवार आरोपों के घेरे में

मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पीड़िता ने बताया कि नावेद के भाई कैफ ने भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, नावेद के माता-पिता और बहन ने भी उस पर गर्भपात का दबाव बनाया। पीड़िता के मुताबिक, नावेद के मोबाइल में कई युवतियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पाए गए हैं।

Advertisment

पुलिस हरकत में, आरोपी गिरफ्तार, गहन जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली गेट पर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावेद को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच गहराई से की जा रही है। मोबाइल में मिले डेटा के आधार पर अन्य पीड़िताओं की भी पहचान की जा रही है।

love jihad case
लव जिहाद का मामला  Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

धोखे और डर के जाल में मासूम ज़िंदगियाँ

यह मामला न केवल एक व्यक्ति की मानसिक विकृति को उजागर करता है, बल्कि समाज में बढ़ते फर्जी पहचान के मामलों पर भी सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया की आड़ में की जा रही इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं। पुलिस के अनुसार, यह आशंका भी जताई जा रही है कि नावेद द्वारा अश्लील वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए किया गया हो सकता है। शाहजहांपुर पुलिस अन्य पीड़िताओं से संपर्क करने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है।

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

Advertisment

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment