/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/love-jihad-case-2025-07-14-12-32-00.png)
लव जिहाद का मामला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ नावेद नामक युवक ने 'शिवा वर्मा' बनकर करीब 18 युवतियों को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर हिंदू पहचान का दिखावा करता था। वह न केवल देवी-देवताओं की कसमें खाकर भरोसा जीतता, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से संपर्क कर उनके साथ संबंध बनाता।
शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह दो साल पहले ‘शिवा वर्मा’ से फेसबुक पर जुड़ी थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और चोरी से उसका वीडियो बना लिया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की बात कही। बीते 11 जुलाई को युवक का असली नाम और पहचान उजागर हुई जब युवती ने उसके मोबाइल में नावेद उर्फ कासिफ पठान नाम देखा।
भाई भी बना दरिंदा, पूरा परिवार आरोपों के घेरे में
मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पीड़िता ने बताया कि नावेद के भाई कैफ ने भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, नावेद के माता-पिता और बहन ने भी उस पर गर्भपात का दबाव बनाया। पीड़िता के मुताबिक, नावेद के मोबाइल में कई युवतियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पाए गए हैं।
पुलिस हरकत में, आरोपी गिरफ्तार, गहन जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली गेट पर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावेद को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच गहराई से की जा रही है। मोबाइल में मिले डेटा के आधार पर अन्य पीड़िताओं की भी पहचान की जा रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/love-jihad-case-2025-07-13-14-43-34.jpg)
धोखे और डर के जाल में मासूम ज़िंदगियाँ
यह मामला न केवल एक व्यक्ति की मानसिक विकृति को उजागर करता है, बल्कि समाज में बढ़ते फर्जी पहचान के मामलों पर भी सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया की आड़ में की जा रही इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं। पुलिस के अनुसार, यह आशंका भी जताई जा रही है कि नावेद द्वारा अश्लील वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए किया गया हो सकता है। शाहजहांपुर पुलिस अन्य पीड़िताओं से संपर्क करने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है।