/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/navratr-2025-09-28-19-58-30.jpeg)
नवरात्र के उपलक्ष्य में सेवा भारती की ओर से आयोजित उत्सव में पूजन के बाद कन्याओं को भोज कराते श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः नवरात्रि के पावन अवसर पर सेवा भारती ब्रज प्रदेश की ओर से विशाल कन्या पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को शिव–शक्ति महाकाल मंदिर, बाला तिराही में आयोजित उत्सव में ब्रह्माकुमारी आश्रम का विशेष सहयोग रहा। भक्ति- श्रद्धा के साथ आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर तथा उनकी अर्धांगिनी सोनिया राठौर ने मां दुर्गा के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान मंदिर परिसर में जय माता दी के गगनभेदी घोष गुंजायमान हो उठे।
चुनरी ओढा कन्याओं के धोए चरण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/navratra-2025-09-28-20-11-19.jpeg)
जब 1001 कन्याओं का पूजन और भोजन कराया गया तो दृश्य आकर्षक व मनमोहक हो गया। मां दुर्गा के प्रिय भोग हलुआ–चना के साथ स्वादिष्ट पूड़ी, कद्दू और आलू–टमाटर की सब्जी का प्रसाद कन्याओं को परोसा गया। कन्याओं को एक पात्र भी भेंट स्वरूप दिया गया। सभी कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाई गई और उनका रोली-अर्चन कर सम्मानित किया गया। विशेष दृश्य उस समय देखने को मिला जब सोनिया राठौर और विभाग अध्यक्ष सीमा बाजपेई ने स्वयं कन्याओं के चरण धोकर मातृशक्ति का अभिनंदन किया।
इनका रहा सहयोग
भव्य आयोजन में डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर एवं सोनिया राठौर के साथ समाजसेवी हरि शरण बाजपेयी, सेवा विभाग अध्यक्ष सीमा बाजपेयी, विभाग संघ चालक व विभाग प्रचारक रवि मिश्रा, विभाग कार्यवाह अनिल, महानगर कार्यवाह नवनीत, सह महानगर कार्यवाह रामकुमार, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र, मंत्री रजनीश, कोषाध्यक्ष रजनीश, महानगर अध्यक्ष भाजपा शिल्पी गुप्ता, ब्रह्माकुमारी चरिता दीदी, विनीता दीदी, महानगर उपाध्यक्ष सोनल शर्मा, रेखा, रीना अवस्थी, वंदना मिश्रा, सोनिया गुप्ता, शैली गुप्ता, रेवा जी, अनुराधा आर्यन, नलनी गुप्ता, अजय गुप्ता, विमलेश सिंह, ईश्वर चंद्र जी, घनश्याम आदि का मुख्य सहयोग रहा। इस दौरान केंद्रों की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है नवरात्र पर्व व कन्या भोज की परंपरा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/whatsapp-image-2025-09-28-19-41-23.jpeg)
इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष सीमा बाजपेयी ने कहा कि “कन्या पूजन मात्र परंपरा नहीं बल्कि स्त्रीशक्ति के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का एक माध्यम है। आज जब समाज में नारी जागरण की आवश्यकता है, तब ऐसे आयोजन शक्ति और संस्कार दोनों का संदेश देते हैं। वहीं सोनिया राठौर ने कहा कि “नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें यह स्मरण कराता है कि नारी ही शक्ति का स्वरूप है। कन्या पूजन के माध्यम से हम उस दिव्यता को प्रणाम करते हैं जो सृजन और करुणा की धारा बनकर इस जगत को आलोकित करती है। पूरा आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के संग एक आध्यात्मिक माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसमें कन्याओं का पूजन करते हुए समाज के सभी वर्गों ने यह संदेश दिया कि नारी का सम्मान ही राष्ट्र की पहचान व शक्ति है।
यह भी पढें
Ramleela ः हवन पूजन के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, देवी, मंदिरों में भीड उमडी