Advertisment

Ramleela ः हवन पूजन के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, देवी, मंदिरों में भीड उमडी

हवन पूजन व अखंड जप के साथ सोमवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। पहले दिन भक्तों ने भगवती के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की साधना की। गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय अखंड जप भी शुरु किया गया। देवी मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

author-image
Narendra Yadav
नवरात्र के शुभारंभ पर गायत्री शक्तिपीठ में हवन पूजन करते श्रद्धालु

नवरात्र के शुभारंभ पर गायत्री शक्तिपीठ में हवन पूजन करते श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः

हवन पूजन व अखंड जप के साथ सोमवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। गायत्री शकतिपीठ में नौ दिवसीय अखंड जप भी शुरु किया गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवती के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की आराधना उपासना की। इस दौरान देवी मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दुर्गा मंदिर, काली देवी मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन तथा नौ देवी मंदिर समेत देवी पीठों में महिलाओं ने ढोल मजीरा पर देवी के छंद गाकर स्तुंति की।

 काली मंदिर, दुर्गा मंदिर में सर्वाधिक भीड, गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय अखंड जप

 पितृ पक्ष के समापन के साथ देवी शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। गौहरपुरा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सुबह होते ही यहां पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ नौ दिवसीय अखंड जप का शुभारंभ हुआ। इसके बाद तीन कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। परिव्राजक बादशाह शर्मा ने पूजन कराया। यज्ञाचार्य मंजू देवी, सविता मौर्य ने यज्ञ कराया। इस दौरान नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है। माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु व्रत-पूजन और हवन कर रहे हैं।  इस दौरान काली मंदिर, दुर्गा मंदिर में सर्वाधिक भीड रही। 

यह भी पढें

Indian Railways : मिर्जापुर-आलमनगर नवरात्र मेला स्पेशल 23 से, लखनऊ होकर आज से चलेगी बांद्रा-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन

Advertisment

रांची में नवरात्र : जैप-1 गोरखा जवानों की अनोखी परंपरा, कलश स्थापना से लेकर शस्त्र पूजन तक

Moradabad: नवरात्र के पहले दिन मुरादाबाद के मंदिरों में उमड़ी भीड़ l

Prayagraj News: शारदीय नवरात्र आज से आरंभ , मां शैलपुत्री की पूजा के साथ भक्तिमय वातावरण में डूबेगा शहर

Advertisment
Advertisment