/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/IKzeycL0hhyC5EWXBw2c.jpeg)
पेट्रोल पंप पर जांच करते एडीएम एफआर अरविंद कुमार सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद में पेट्रोल पंपों पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी पाई गई है। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन पेट्रोल पंपों पर गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान शौचालय गंदे और बंद पाए गए, साथ ही मुफ्त हवा व रेडिएटर पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी। नॉर्थ सिटी स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर पुरुष एवं महिला दोनों के लिए शौचालय बंद मिले। सिंधौली के हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर शौचालय अत्यंत गंदे पाए गए और वहां लंबे समय से सफाई नहीं की गई थी। इसके अलावा, शौचालय का कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगा था। इसी तरह, पुवायां के भटपुरा चंदू में देवी पेट्रोलियम पर भी यही हालात पाए गए।
तीनों पंपों पर मुफ्त हवा और रेडिएटर पानी की सुविधा नदारद थी। साथ ही स्टॉक बोर्ड अपडेट नहीं थे और शिकायत रजिस्टर भी मौजूद नहीं पाया गया। इस पर एडीएम ने तीनों पंप मालिकों को तीन दिन के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया है।एडीएम ने चेतावनी दी कि मार्केटिंग डिसिप्लीन गाइडलाइंस के उल्लंघन पर पहली बार 10,000 रुपये, दूसरी बार 25,000 रुपये का जुर्माना और तीसरी बार नियम उल्लंघन की स्थिति में पंप की आपूर्ति व बिक्री निलंबित कर दी जाएगी। यह कार्रवाई मीडिया रिपोर्ट, जन शिकायतों और सोशल मीडिया पर उठी मांग के बाद की गई है। नागरिकों ने राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर स्थित पेट्रोल पंपों पर सुविधाओं की भारी कमी की शिकायत की थी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसे निरीक्षण और भी सख्ती से किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में जूनियर इंजीनियर संगठन का निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
Shahjahanpur News: बदायूं से शादी समारोह में शाहजहांपुर आई युवती प्रेमी के साथ फरार
मधुमक्खी दिवस पर विशेषः मौन पालन करिए, शहद उत्पादन को सरकार दे रही 40 फीसदी अनुदान