Advertisment

भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार,

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम दिख्यूनी में जमीनी विवाद के चलते दो सगे भतीजों ने अपने वृद्ध चाचा की हत्या कर दी । पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
भतीजों ने की चाचा की हत्या

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में रविवार को मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिख्यूनी में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद ने एक वृद्ध की जान ले ली। सगे भतीजों जयपाल व रविंद्र ने अपने चाचा प्रह्लाद पाल उर्फ भगत (65) की खेत में ही दरांती व डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक मृतक प्रह्लाद अपने पांच बीघा खेत को बटाई पर भतीजों को दे चुका था। खेत में गेहूं की फसल तैयार खड़ी थी, और आसपास के खेतों में कंबाइन से कटाई हो रही थी। इसी क्रम में प्रह्लाद ने अपनी फसल भी कंबाइन से कटवाने की बात कही, जिससे विवाद शुरू हो गया। भतीजों ने इस पर आपत्ति जताई और खुद ही फसल काटने की बात कही। वृद्ध चाचा ने कहा कि वह अब रात-रात भर फसल की रखवाली नहीं कर सकते, जिससे गुस्साए दोनों भतीजों ने उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : वरिष्ठ जेल अधीक्षक पद पर पदोन्नत, एसपी ने किया पिपिंग समारोह

पुलिस की कार्रवाई:

घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मृतक प्रह्लाद अविवाहित थे और उनके भतीजे उनकी जमीन हड़पना चाहते थे।

Advertisment

इस बीच फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ें:मंडी में मचा हड़कंप, DM बोले- 48 घंटे में मिले पैसे

यह भी पढ़ें:सीएचसी jalalabad में बड़ा खुलासा , DM के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं, वरिष्ठ सहायक निलंबित

Advertisment
Advertisment