/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/fso2WKdBba8wnLrXT0ac.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्थाएं उजागर हुईं। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, दवा उपलब्धता, कर्मियों की उपस्थिति, गार्ड ड्यूटी सहित कई गंभीर खामियां सामने आईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/HvsCTl60tlhq066Q8PzD.jpg)
यह भी पढ़ें:अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,
निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक ममता रस्तोगी की गैरहाजिरी और उपस्थिति पंजिका में उनके पूर्व हस्ताक्षर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्होंने तत्काल निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए।
सत्येंद्र प्रकाश नामक कर्मचारी द्वारा अवकाश के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र बिना अवकाश अवधि के पाया गया, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, लिपिक शशिकांत वर्मा और अचल दीक्षित की दो दिन से अनुपस्थिति पर भी जवाब-तलब करने के निर्देश जारी किए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/pSwTLzoHaSQ2vP5AWanB.jpg)
एजेंसी को नोटिस जारी
गार्डों की स्थिति भी चिंताजनक रही। 14 में से मात्र 3 गार्ड ही ड्यूटी पर मिले, जिनमें से कोई भी ड्रेस में नहीं था। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित गार्डों का वेतन काटने तथा मौजूद गार्डों को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए। संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए।
यह भी पढ़ें:Book sellers की मनमानी पर लगेगी रोक, DM ने दिए सख्त निर्देश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/BumxJnYYsEIUBhgp4BfX.jpg)
स्वास्थ्य केंद्र की गंदगी और अव्यवस्था पर फार्मासिस्ट से जवाब-तलब किया गया। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और चिकित्सालय में रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्रनाथ सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,
यह भी पढ़ें:जब खेत बना classroom और ADM बने शिक्षक – गन्ना बुवाई की दी सीख