/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/ocf-ramlila-2025-09-19-22-17-34.jpeg)
ओसीएफ रामलीला के शुभारंभ समारोह में पटका डाले बैठे ओसीएफ जीएम राजेश कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जनपद की प्रतिष्ठित व एतिहासिक ओसीएफ रामलीला का शुक्रवार को गणेश पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि टीसीएल महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष रितु वर्मा ने पर्दशर्नी प्रवेश द्वार पर फीता काटा तथा मुख्य संरक्षक ओसीएफ जीएम राजेश कुमार वर्मा संग गणेश भगवान की पूजा अर्चना की।
रामलीला धार्मिक आयोजन मात्र नहीं, यह हमारी संस्कृति व पंरपराओं का जीवंत प्रतीक
शुक्रवार देर शाम हुए महानगर की प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित फैक्ट्री स्टेट श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी में पहुंची मुख्य अतिथि रितु वर्मा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि श्रीरामलीला मात्र एक धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने सभी महिला एवं पुरुष कलाकारों को बेहतर मंचन के लिए शुभकामनाएँ दीं। विशिष्ट अतिथि ओसीएफ जीएम राजेश कुमार वर्मा ने मेला मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान संरक्षक एम शिव शंकर (MSO2), अध्यक्ष चंद्रशेखर (महाप्रबंधक), महासचिव ऋषि बाबू (उपमहाप्रबंधक), अपर महासचिव देवेश कुमार व अवधेश कुमार, सचिव राम मोहन अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष राजेश कंचन, सह-कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव नीरज दीक्षित तथा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व नामित सदस्य अवधेश दीक्षित आदि पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैज लगाकर किया स्वागत
इस दौरान रामलीला कमेटी की ओर से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद वाजपेई ने किया। मंचन समिति की ओर से अध्यक्ष हरिशंकर, सचिव देवेश दिक्षित, संयुक्त सचिव अमित अवस्थी, निदेशक अंकित सक्सेना, सह-निदेशक सुहेल मोहम्मद, प्रभारी महेंद्र दीक्षित तथा मीडिया प्रभारी रोहित बीएसए आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: ओसीएफ प्रदर्शनी में 25 लाख की जीएसटी चोरी, संचालक को नोटिस जारी
Rampur News: श्रद्धा, भक्ति और रंगारंग झलकियों से सजा श्री रामलीला महोत्सव का चौथा दिन
Moradabad : आस्था और संस्कृति के संगम के रूप में मुरादाबाद में रामलीला का रंगारंग आगाज़
नौ साल बाद फिर गूंजेगी रामलीला की आवाज, रांचीवासियों में उत्साह