/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/177-2025-09-19-21-15-46.jpeg)
उत्सव पैलेस में रामलीला का मंचन करते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव का चौथा दिन श्रद्धा, कला और मनोरंजन का अनोखा संगम बन गया। सुबह से ही वातावरण भक्तिमय रहा और देर रात तक रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा।
- सुबह की रासलीला में झलकी प्रेम और भक्ति की अनुपम छटा
- वृंदावन से आए कलाकारों ने किया श्रीराम जन्म व जानकी जन्म का भव्य मंचन
- लकी ड्रा और अतिथियों के सम्मान ने बढ़ाई समारोह की शोभा
दिन की शुरुआत प्रातः 9 बजे रासलीला और श्रीकृष्ण की निकुंज लीलाओं से हुई। मंच पर जब कलाकारों ने भगवान कृष्ण की बाल और युवा लीलाओं का मनोहारी चित्रण किया तो दर्शक भाव-विभोर होकर झूम उठे। प्रेम, भक्ति और दिव्यता से ओतप्रोत इन प्रस्तुतियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के हृदय को छू लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/123-2025-09-19-21-16-41.jpeg)
शाम ढलते ही जैसे ही मंच पर रंगीन रोशनियां बिखरीं, महोत्सव का आकर्षण और बढ़ गया। रात 8:30 बजे वृंदावन से आए कलाकारों ने भव्य मंचन के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री राम जन्म, बाल लीलाएं, श्री जानकी जन्म, शिव-कागभूषण संवाद और शंकर-कौशल्या संवाद जैसे प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन देखकर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हर दृश्य पर दर्शकों की भावनाएं उमड़ पड़ीं और उनकी आंखों में भक्ति और आस्था झलकने लगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता और प्रीति अग्रवाल का कमेटी द्वारा पुष्पगुच्छ और शॉल पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच से आयोजित विशेष लकी ड्रा ने समारोह में उत्साह का नया रंग भर दिया, जिसमें विजेताओं के नाम स्वयं अतिथियों ने घोषित किए। उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/e8ebe1b1-f820-44a9-96a3-32dc85fa4527-2025-09-19-21-17-47.jpeg)
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग, सह-अध्यक्ष सुनील कुमार गोयल ‘सोनी ताऊ’, उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, सुभाष चन्द्र अग्रवाल, ईश्वर सरन अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश वर्मा, अरविन्द कुमार अग्रवाल, डॉ. सौरभ गुप्ता, जुगेश अरोड़ा, डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, अनिल वशिष्ठ, इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार गोयल समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
चौथे दिन का यह भव्य आयोजन न केवल भक्तिरस से सराबोर रहा बल्कि दर्शकों की उम्मीदों को भी और ऊंचा उठा गया। लोग उत्सुकता से अगली प्रस्तुतियों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि रामलीला महोत्सव की यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा उन्हें और यादगार अनुभव दे सके।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर सैफनी पुलिस को सौंपा
Rampur News: राष्ट्रसेवा और अनुशासन का प्रतीक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन: आकाश