Advertisment

पुरानी बिल्डिंग बनी खतरा, मोबाइल चला रहे युवक पर गिरा छज्जा, युवक की हालत नाजुक

शाहजहांपुर के सदर क्षेत्र में E-Pioneer इंस्टीट्यूट के पास एक जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक मोबाइल चला रहा था, तभी हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर इमारतों की जांच की मांग की है।

author-image
Harsh Yadav
पुरानी बिल्डिंग बनी खतरा, मोबाइल चला रहे युवक पर गिरा छज्जा, युवक की हालत नाजुक

पुरानी बिल्डिंग बनी खतरा, मोबाइल चला रहे युवक पर गिरा छज्जा, युवक की हालत नाजुक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

सदर क्षेत्र में E-Pioneer इंस्टीट्यूट के पास शुक्रवार को एक पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक इंस्टीट्यूट के बाहर खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। छज्जा अचानक गिरा और सीधे उसके सिर पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने भाई के साथ आया था जो इंस्टीट्यूट में पेपर देने गया था। वह बाहर खड़े होकर समय बिताने के लिए मोबाइल देख रहा था तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों और इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों ने बताया कि जिस इमारत का छज्जा गिरा है वह काफी समय से जर्जर हालत में है। इससे पहले भी इस इमारत का एक हिस्सा गिर चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों ने बताया कि वे लगातार राहगीरों और छात्रों को चेताते रहते हैं कि इस जर्जर बिल्डिंग के पास खड़ा न हों, लेकिन फिर भी लोग अनदेखी कर देते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने नगर प्रशासन से मांग की है कि शहर में स्थित सभी जर्जर इमारतों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

प्रशासनिक कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए और जर्जर इमारतों को चिन्हित कर गिराने या सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में नाबालिग से दरिंदगी, चौराहे से दबोचा गया आरोपी दुर्वेेश, न्यायिक हिरासत में

Advertisment

Shahjahanpur News: नकली फेवीक्विक की बड़ी खेप बरामद, दुकानदार पर मुकदमा दर्ज

Shahjahanpur News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना जलालाबाद का वार्षिक निरीक्षण

Shahjahanpur News: जीएफ कॉलेज में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक की मांग, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment