/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/khRU1oi2uhdfAkrdfSov.jpg)
जीएफ कालेज में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने की उठाई मांग, दिया ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
शाहजहांपुर। गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय (जीएफ कॉलेज) में लगातार बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही और उनके अनुचित व्यवहार को लेकर छात्रों ने विरोध दर्ज कराया है। सोमवार को अखिल भारत हिन्दू विद्यार्थी सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई।कॉलेज अध्यक्ष हर्ष पांडेय, महामंत्री अंकित वर्मा और संगठन मंत्री सुमित पाल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि कॉलेज परिसर में प्रतिदिन कई बाहरी लोग बेरोकटोक प्रवेश कर रहे हैं। इन लोगों का कॉलेज के छात्रों, विशेषकर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार रहता है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि ये बाहरी व्यक्ति छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान करते हैं और उन्हें अपने साथ रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करते हैं।
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन, विशेष रूप से चीफ प्रॉक्टर प्रो. मुजीबउद्दीन खान, को इस विषय में कई बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में यह भी गंभीर आरोप लगाया गया कि कॉलेज प्रशासन इन बाहरी व्यक्तियों को पूर्ण सहयोग देता है और उनके प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई जाती।अध्यक्ष हर्ष पांडेय ने दावा किया कि चीफ प्रॉक्टर का इन बाहरी व्यक्तियों से व्यक्तिगत संबंध भी हैं, जिस कारण वे इनकी गतिविधियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन बाहरी तत्वों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए और कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए।इस ज्ञापन में छात्र नेता विश्वास वर्मा (जिला विद्यार्थी प्रमुख) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा, नवीन, प्रिंस तिवारी, अनुज, सुखदेव, विकास कुमार और सत्यम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे व्यापक आंदोलन की राह अपनाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : कमलेश हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को एक की तलाश
Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया
शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध