Advertisment

छोटी दीवाली पर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, दीप खरीदकर लोगों ने जताई खुशियां

छोटी दीवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी, लोगों ने दीप, मिठाइयां और सजावटी सामान की जमकर खरीदारी की। कुम्हारों की दुकानों पर मिट्टी के दीयों की खूब बिक्री हुई, इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिला। अन्य विविध उत्पादों के साथ सजावटी समान खरीदने का क्रेज रहा।

author-image
maharaj singh
बहादुर गंज में फुटपाथ पर दीया बिक्री करती माटी कलाकार महिलाएं

बहादुर गंज में फुटपाथ पर दीया बिक्री करती माटी कलाकार महिलाएं Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। दीपोत्सव के द्वितीय त्योहार यानी  छोटी दिवाली के अवसर पर रविवार को शहर से लेकर गांव तक बाजारों पर धनवर्षा हुई। रंग बिरंगी झालरों से चमकते, दमकते प्रतिष्ठानों पर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी। बर्तन, मिठाई, सजावटी सामान, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और दीयों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। हर कोई दीपावली पर्व को खास बनाने की तैयारी में जुटा दिखाई दिया।

 रंग-बिरंगे लाइट ने इठलाए बाजार

दीपावली पर सदर बाजार में सजे प्रतिष्ठान व खरीद को उमडे लोग
दीपावली पर सदर बाजार में सजे प्रतिष्ठान व खरीद को उमडे लोग Photograph: (वाईबीएन)

छोटी दिवाली को नरक चौदस के रूप में मनाने का विधान है। लोगों ने परंपरानुरप घरों की साफ-सफाई और सजावट का काम पूरा किया। शाम होते ही घर, प्रतिष्ठान व बाजार रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से जगमगा उठे। मिट्टी के दीये, मोमबत्तियां और इलेक्ट्रिक लाइटों की बिक्री में जबरदस्त उछाल रहा। कुम्हारों की दुकानों पर पारंपरिक दीयों की खूब खरीदारी हुई। लोगों ने मिट्टी के दीये खरीदकर स्वदेशी परंपरा को भी बढ़ावा दिया।

पिछले 30 से 40 प्रतिशत तक ज्यादा खरीदारी हुई

सजावटी सामान खरीदते पुलिस कर्मी
सजावटी सामान खरीदते पुलिस कर्मी Photograph: (वाईबीएन)

सोने-चांदी के गहनों से लेकर नए कपड़ों और मिठाइयों तक हर दुकान पर खरीदारों की भीड़ रही। कई परिवारों ने बच्चों के साथ खरीदारी कर त्योहार का आनंद लिया। छोटे व्यापारी भी बिक्री बढ़ने से उत्साहित नजर आए। दुकानदारों ने बताया कि इस बार छोटी दीवाली पर पिछले साल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत तक ज्यादा खरीदारी हुई है।

Advertisment

शाम को लोगों ने अपने घरों, मंदिरों और आंगनों में दीप जलाकर खुशियों की रोशनी फैलाई। पूरे शहर में जगमगाते दीपों और सजावट से त्योहार का उल्लास चारों ओर छा गया। छोटी दीवाली के इस उल्लासमय माहौल में हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखरी रही और लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर दीवाली पर्व की शुरुआत की

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर पुलिस ने 61 लोगों को दिया धनतेरस का उपहार, चोरी गए 15 लाख कीमत के मोबाइल फोन मालिकों को सौंपे

शाहजहांपुर मेंं सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई , बोले जिलाधिकारी

Advertisment

शाहजहांपुर में उद्योग बंधु समिति में छाई उद्यमियों की समस्याएं, डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बोेले प्राथमिकता से होगा समाधान

शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

Advertisment
Advertisment