Advertisment

शाहजहांपुर में उद्योग बंधु समिति में छाई उद्यमियों की समस्याएं, डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बोेले प्राथमिकता से होगा समाधान

शाहजहांपुर में DM धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों ने समस्याओं एवं सुझावों को रखा। DM ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया

author-image
maharaj singh
DM ने सभी अधिकारियों को कहा प्रशासन का सहयोग दें

उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याएं सुनते DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा उपस्थिति उद्यमी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को रखा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि जिले में औद्योगिक विकास की गति और तेज हो सके।

DM ने सभी उद्यमियों से की प्रशासनिक सहयोग अपेक्षा

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार से जुड़ें और उद्योगों को प्रोत्साहन मिले। इसके लिए प्रशासन हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्योगों से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए “सिंगल विंडो सिस्टम” को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

DM ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया
DM ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

DM ने बिजली सड़क समेत सुविधाएं मुहैया कराए कराने का दिलाया भरोसा

 जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, सड़क, जलापूर्ति और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि उद्यमियों की शिकायतों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 DM ने समय समय पर बैठक के लिए कहा

बैठक में उपायुक्त उद्योग, जीएम डीआईसी, बिजली विभाग, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उद्यमियों ने प्रशासन के सहयोग के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी बैठकें समय-समय पर होने से उद्योग जगत और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बना रहता है।

Advertisment

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिले के अनेक उद्यमीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 

जरा याद करो कुर्बानीः रेजांगला के 114 वीर अहीर सैनिकों की रज लेकर क्रांतिधरा शाहजहांपुर पहुंची कलशयात्रा का भव्य स्वागत, नायकों का वंदन

फेस स्ट्रोक का संकेत: अचानक चेहरा टेढ़ा होना या अर्धांग वायुरोग होने पर करें ये उपाय, शुरुआती कुछ घंटे बेहद अहम

Advertisment

शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

दीपावली पर उज्ज्वला योजना की सौगात शाहजहांपुर में पात्र परिवारों को मिली गैस सब्सिडी

Advertisment
Advertisment