Advertisment

शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजयवीर सिंह पुत्र गुलफान सिंह निवासी खाईखेड़ा के रूप में हुई है। गुलफान के चार पुत्र हैं। बड़ा बेटा पुलिस में जबकि दूसरा पुत्र सेना में है।

author-image
Narendra Yadav
रात में सडक दुर्घटना में वाहन  की चपेट में आने से मोटरसाइकिल के नीचे मृत अवस्था में

रात में सडक दुर्घटना में वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल के नीचे मृत अवस्था में Photograph: (+-)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत खाईखेड़ा चौराहा के पास गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान विजयवीर सिंह पुत्र गुलफान सिंह निवासी खाईखेड़ा के रूप में हुईहै। पुलिस ने देररात शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

एक बेटा पुलिस में दूसरा कर रहा सैन्य सेवा

 परिजनों के अनुसार गुलफान सिंह के चार पुत्र हैं — जिनमें सबसे बड़ा पुलिस विभाग में कार्यरत है, दूसरा पुत्र आर्मी में है। तीसरा खेती बाड़ी करता है, जबकि विजयवीर सबसे छोटा था। मृतक के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा।
घटना शाम लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना जलालाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और यातायात सामान्य कराया।

यह भी पढें 

अमेरिका में नियाग्रा फॉल्स के समीप भीषण रोड एक्सीडेंट, बस में कई भारतीय भी सवार थे

Delhi BMW एक्सीडेंट केस : गिरफ्तार गगनप्रीत को अदालत से झटका, 27 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Advertisment

माटी कला बोर्ड में चल रही प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति

जरा याद करो कुर्बानीः रेजांगला के 114 वीर अहीर सैनिकों की रज लेकर क्रांतिधरा शाहजहांपुर पहुंची कलशयात्रा का भव्य स्वागत, नायकों का वंदन

Advertisment
Advertisment