/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/janamashtami-2025-08-17-01-12-32.jpeg)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य रूप से राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शनिवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के कारण संपूर्ण परिवेश कृष्णमय हो गया। घरों के पूजा स्थल से लेकर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। इस दौरान राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
शहर के बाबा विश्वनाथ मंदिर, हनुमतधाम, श्री द्वारिकाधीश मठिया आश्रम, वनखंडी नाथ, चौकसीनाथ, ओसीएफ, खिरनी बाग समेत सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। राधा कृष्ण समेत विविध देव स्वरूपों में सजे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इस दौरान हनुमतधाम में भारी भीड रही। लोगों ने यहां मंदिर में दर्शन के साथ बाढ का भी आनंद लिया।
भए प्रकट गोपाला.... नन्द के आनंद भयो
रात के 12 बजते ही सभी मंदिरों व घरों में जन्म दिवस के प्रसिद्ध स्तुति भए प्रकट गोपाला, दीनदयाला.. तथा नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की स्वर गुंजायमान रहा। भव्य रूप से सजे मंदरों में जन्माष्टी पर्व मनाए जाने के बाद प्रसाद पाने के लिए होड शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी की प्रसाद पंजीरी खाकर व्रत खोला।
यह भी पढें
गहनों की कीमत 100 करोड़! गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर क्यों लगती है सुरक्षा की फौज?