/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/7ed64031-9925-46a5-80a2-4e658291aaff-2025-08-16-16-12-15.jpg)
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल रूप में सजाए श्री कृष्ण भगवान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर सजकर तैयार हो चुके हैं। इसके लिए प्रसाद वितरण की तैयारी चल रही है। मंदिरों में बाल स्वरूप में सजाकर बच्चों को कृष्ण रूप में तैयार किया गया है। माखन मिश्री का भोग लगाने की तैयारी चल रही है। रात के 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई देगी। मंदिरों में घंटे घड़ियाल गूंजने लगेंगे।
जन्माष्टमी महोत्सव में कई स्थानों पर झांकी सजाई गईं और पूजा आरती आराधना की गई। शक्ति दरबार में पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी के साथ महा लक्ष्मी मंदिर चाह सोतियान में सुधीर शरन कपूर एडवोकेट शालिनी मंजू रश्मि प्रीति कपूर गोमती देवी मिश्रा अन्नू मिश्रा नरेंद्र सुनील अग्रवाल समता शोनल सुखदेव मिश्रा उमा अग्रवाल महेंद्र मीना रिथि कपूर मृदुला कृष्णा सौरभ कुमार पाण्डेय हरि ज्योत्सना पांडे सुधा पांडे दिलीप अजय तनु ने श्री कृष्ण की बाल सज्जा की और उन्हें माखन खिलाया। पंडित विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि यह पर्व बाल स्वरूप को सजाकर पूजा करने का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि रात में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर में व्यापारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Rampur News: मदरसा जामिया हमीदिया अज़हर उल उलूम में जश्न ए आज़ादी मनाया
Rampur News: शिव शक्ति सेना ने निकाली तिरंगा यात्रा