/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/FNvmDYEdC5k7HfokWyL4.jpg)
पुलिया जेसीबी से खुलवाई Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौली बौरी के मजरा धियरपुरा में ग्रामीणों को बीते कई दिनों से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां मकान बना लिए गए थे। इतना ही नहीं, दबंगों ने गांव की पानी निकासी की पुलिया को भी बंद कर दिया, जिससे पूरे गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई।
ग्रामवासियों के अनुसार, घरों से निकलने वाला गंदा पानी सही ढंग से बाहर नहीं जा पा रहा था, जिससे गलियों में पानी जमा हो गया था। कई घरों में यह गंदा पानी घुस गया, जिससे कच्चे मकानों की दीवारें भी गिर गईं। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा और संक्रमण फैलने की आशंका बन गई।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पहले मोबाइल पर सीखा तरीका फिर फंदे पर लटक गई जेई की पत्नी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव एवं तहसीलदार पैगाम हैदर शुक्रवार को धियरपुरा गांव पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं विस्तार से अधिकारियों को बताईं।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : आंधी ने बुझाई रोशनी, घंटों अंधेरे में डूबा शाहजहांपुर
एसडीएम दुर्गेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए नायब तहसीलदार रोहित कटियार और ग्राम प्रधान विमलेश द्विवेदी को मौके पर भेजा। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबंगों द्वारा बंद की गई पुलिया को खुलवाया और पानी निकासी के लिए कच्चा नाला खुदवाया, जिससे गलियों और घरों में जमा गंदा पानी बाहर निकलने लगा।प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और मौके पर उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद किया। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: ऋृण अदायगी न करने पर इंटरप्राइजेज फर्म सीज, बकाएदारों में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News :संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप लगाया