Advertisment

योग दिवस पर बोले डीएम– योग सिर्फ क्रिया नहीं, जनस्वास्थ्य की दिशा है, जानिए बैठक में और क्या कहा

जनपद में आज कलेक्टर सभागार में आयुष चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में आयुष चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक बेहतर, सुलभ एवं समग्र रूप से पहुंचनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष सेवाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। बैठक में 'आयुष आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर बल दिया गया। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों और संसाधन प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई।

ओपीडी सेवाओं की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने, आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर्स पर जांच व औषधि वितरण की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा सैम-मैम श्रेणी के बच्चों हेतु विशेष औषधि कैंप की योजना बनाई गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को भव्य और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाया जाए। इसके लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ की जाएं।

जनहित में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु वॉल पेंटिंग के माध्यम से उपलब्ध जांचों और सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद प्रशासन का संकल्प है स्वस्थ जनपद, सशक्त समाज। इस दिशा में समर्पण के साथ कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Shahjahanpur News: सीतापुर से शाहजहांपुर तक भागा, कटरा पुलिस की चौकसी के आगे महेंद्र की चालाकी फेल, गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment