/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/A3VIz424J3f14qy1EScw.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी की युवजन सभा ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शाहजहांपुर के दो होनहार युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिले के पार्थ यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश यादव को शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दोनों नेताओं की नियुक्ति की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
पार्थ यादव को मिली प्रदेश की जिम्मेदारी
पार्टी नेतृत्व ने पार्थ यादव के संगठनात्मक कौशल, युवाओं के बीच मजबूत पकड़ और सामाजिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह पद सौंपा है। पार्थ यादव की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और संगठन को प्रदेश स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिले की कमान संभालेंगे आकाश यादव
वहीं, आकाश यादव को शाहजहांपुर का जिलाध्यक्ष बनाए जाने की खबर के बाद युवाओं में जोश देखने को मिला। पार्टी के भीतर उन्हें एक मेहनती और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। आकाश यादव का मानना है कि युवाओं की भागीदारी से संगठन को नई दिशा मिलेगी।
संगठन में नई ऊर्जा का संचार
इन नियुक्तियों के बाद सपा युवजन सभा को जिले व प्रदेश में नई ऊर्जा और उत्साह मिलने की संभावना है। समर्थकों का कहना है कि इससे न केवल पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी चुनावों में युवा वर्ग का रुझान भी समाजवादी विचारधारा की ओर बढ़ेगा। दोनों युवा नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और युवजन सभा के प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। उनका कहना है कि वे पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें: