/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/cj0hldOVZSJyt01eCN2j.jpg)
पंचायत स्तरीय शैक्षिक आयोजन Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में न्याय पंचायत स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन संकुलवार किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय नामित अधिकारियों की उपस्थिति और पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा-कक्ष शिक्षण में तकनीकी नवाचारों से अवगत कराना, स्कूल संचालन की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षण विधियों को और प्रभावी बनाना रहा।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि, शाहजहांपुर नगर निगम ने किया कैंडल मार्च
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2025 में टॉप-10 में लाना लक्ष्य डीएम
‘एक सीख – एक पहल’ के तहत शिक्षकों ने टेक्स्ट और लिंक से QR कोड बनाने की प्रक्रिया सीखी। यह नवाचार कक्षा में शिक्षण को अधिक सुलभ और रोचक बनाने के उद्देश्य से किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि के उपायों, ‘स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम’ के समयबद्ध संचालन, ‘सुनहरी शुरुआत’ तथा ‘बाल बाटिका’ से जुड़ी गतिविधियों और ‘उपचारात्मक शिक्षण’ के प्रभावी संचालन की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:- न्याय की देहरी पर उम्मीदें मुस्कराईं, शाहजहांपुर में एक दिन में निपटे 51 मामले
यह भी पढ़ें:- परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा