Advertisment

गीता निबंध प्रतियोगिता में जलालाबाद की पंखुरी ने मारी बाजी, जीता ₹11,000 का पुरस्कार

शाहजहांपुर के जलालाबाद की पंखुरी शुक्ला ने श्रीमद्भगवद्गीता आधारित जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹11,000 का पुरस्कार जीता। जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

पुरस्कार विजेता छात्रा पंखुरी शुक्ला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

श्रीमद्भगवद्गीता आधारित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जलालाबाद की बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया। आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा पंखुरी शुक्ला ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹11,000 की नकद पुरस्कार राशि जीतकर विद्यालय, परिवार व क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

यह आयोजन जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शाहजहांपुर स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इसमें श्लोक गायन, गीता प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबंध और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।जलालाबाद से ब्लॉक स्तर पर चयनित कुल 10 छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनमें से पंखुरी शुक्ला की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई।

जिलाधिकारी ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए घोषणा की कि सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूती मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह ने पंखुरी को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रेरणा दी कि वह इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे तथा और भी कीर्तिमान स्थापित करे।

यह भी पढ़ें:

आज का मौसम: शाहजहांपुर में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बौछार, गर्मी से राहत

Advertisment

राष्ट्रीय भाई दिवस विशेषः भाई के संग होने पर, जीवन में शान होती है, भाई के अंदर भाई की जान होती है, एक-दूजे के बिन दुनिया हैरान होती है

शाहजहांपुर की सागर इंडस्ट्रीज पर खाद्य तेलों में गड़बड़ी के बाद दो करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, फर्जी प्रपत्र मिले, 10 लाख का जुर्माना वसूला

Advertisment
Advertisment