/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/4O3GuRZeCfE6g5rk7Hg6.jpeg)
भीषण गर्मी में बिजली कटौती Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जलालाबाद क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती और बार-बार की ट्रिपिंग से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बृहस्पतिवार को एसडीएम दुर्गेश यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की और जल्द समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम दुर्गेश यादव ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर क्षेत्र में रोजाना कई घंटे बिजली गुल रहती है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने एक्सईएन मुदित सोनकर और एसडीओ पीसी सागर से तत्काल आवश्यक कदम उठाने को कहा।
बैठक में एक्सईएन मुदित सोनकर ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की मांग में लगभग डेढ़ सौ एम्पियर की वृद्धि हो गई है, जिससे आपूर्ति व्यवस्था पर दबाव बढ़ा है। विभाग इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक उपायों पर काम कर रहा है और जल्द सुधार की उम्मीद है।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है। गांवों में बिजली की जबरदस्त कटौती की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रात में मुश्किल से तीन-चार घंटे ही निर्बाध आपूर्ति मिलती है। बाकी समय बिजली की आंख-मिचौली बनी रहती है, जिससे घरेलू कार्यों के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी असर पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/HHxAfDMyf3jQUWdoMEhB.jpeg)
गांव मुड़िया आस के किसान हरिओम यादव ने बताया कि बिजली बार-बार आने-जाने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। मोटर चलाना मुश्किल हो गया है और फसलें सूखने की कगार पर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली आपूर्ति को नियमित किया जाए, ताकि जनजीवन और कृषि कार्य सामान्य रूप से चल सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/6Do7jhJOm9L8jyLetw2m.jpg)
अल्हागंज। किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा ने बताया बिजली की आंख-मिचौली ने आमजन को बेहाल कर दिया है। लगातार हो रही बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन में तपिश और रात में उमस ने लोगों की नींद उड़ा दी है। नगर समेत कई क्षेत्रों में दोपहर और शाम को कई-कई घंटे तक लाइट गुल रही। इससे इन्वर्टर भी जवाब दे गए।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में गर्मी का ताडंव जारी, 14 जून से राहत के संकेत
शाहजहांपुर में आदिवासी मुखौटे से दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश
Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण
Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे