Advertisment

आसाराम की जमानत रद्द करने को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी पीड़िता के पिता बोले परिवार की जान को खतरा जेल में हो आम कैदियों जैसा इलाज हो

शाहजहांपुर की पीड़िता के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की जमानत रद्द कराने की अर्जी दी है। उनका कहना है कि आसाराम पूरी तरह स्वस्थ हैं और बाहर रहने से उनके परिवार की जान को खतरा है। वे चाहते हैं कि इलाज भी जेल में ही आम कैदियों की तरह हो।

author-image
maharaj singh
दुष्कर्म के आरोप में  पुलिस के साथ आसाराम

दुष्कर्म के आरोप में पुलिस के साथ आसाराम Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। आसाराम प्रकरण की पीड़िता के पिता ने उसकी जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पिता के वकील ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि आसाराम पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें जेल से बाहर इलाज की कोई वास्तविक जरूरत नहीं है। उन्होंने मांग की है कि आसाराम को आम कैदियों की तरह जेल के भीतर ही इलाज दिया जाए।

परिवार की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता

पीड़िता के पिता ने आशंका जताई है कि यदि आसाराम जेल से बाहर रहते हैं तो उनके पूरे परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उनका कहना है कि आसाराम के समर्थकों द्वारा पहले भी उनके परिवार को खत्म करने की धमकियां दी गई थीं। इसी कारण से वे लगातार भय के माहौल में जी रहे हैं। पिता ने कहा कि बाहर रहने से आसाराम का नेटवर्क सक्रिय हो सकता है, जो उनके परिवार के लिए गंभीर खतरा पैदा करेगा।

पीड़िता के परिवार की पुरानी जुड़ाव की कहानी

एक समय था जब पीड़िता का परिवार आसाराम का अनुयायी हुआ करता था। साल 2013 में लड़की के बेहोश होने पर एक साधक ने इसे ‘भूत-प्रेत का साया’ बताकर इलाज के लिए आसाराम के पास ले जाने की सलाह दी। इसी बहाने 14 अगस्त 2013 को उसे छिंदवाड़ा से जोधपुर के मणाई आश्रम ले जाया गया, जहां 15 अगस्त की रात आसाराम ने नाबालिग से दुष्कर्म किया।

कानूनी लड़ाई और सजा

20 अगस्त 2013 को पीड़िता ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। निर्भया कांड के बाद लागू हुए सख्त कानूनों के तहत आसाराम पर गंभीर धाराएं लगाई गईं। 31 अगस्त 2013 को उसकी गिरफ्तारी हुई और 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। तभी से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है और पहली बार पैरोल पर बाहर आया है।

Advertisment

गवाहों पर हमला और साजिश 

पीडिता के पिता का कहना है कि आसाराम साजिश करके कई लोगों की हत्या करा चुके हैं। उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की हत्या कर दी गई। इसी तरह वैद्य अमृत प्रजापति, राहुल सचान, रसोइया अखिल गुप्ता आदि को आसाराम के गुर्गों ने हत्या कर दी। राहुल सचान को गायब भी कर दिया। गवाह महेंद्र चावला, पत्रकार नरेंद्र यादव समेत कई लोगों पर जानलेवा हमला कराया। पीडिता के पिता ने कहा कि यदि आसाराम बाहर  आने से उन्हें व  परिवार की जान को खतरा बढ गया है। 

जमीन विवाद और बदनाम करने की कोशिश

पीड़िता के पिता ने बताया कि शाहजहांपुर में उनके द्वारा दी गई जमीन ट्रस्ट के नाम दर्ज हो गई थी। कोशिशों के बावजूद उसे वापस नहीं मिल सका। इसके अलावा आसाराम के गुर्गों ने शहर में उसकी किताबें बांटकर परिवार को बदनाम करने की कोशिशें कीं। 

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

Advertisment

शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र में शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत गोवंश से टकराई बाइक

शाहजहांपुर में ग्रामीण खेल महाकुंभ सम्पन्न, विजेता खिलाड़ी सम्मानित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भड़के सांसद अरुण सागर मरीजों की शिकायत पर प्राचार्य से जताई नाराजगी बोले सीएम और प्रमुख सचिव को लिखेंगे पत्र

मल्लखंभ,मीनार प्रदर्शन व सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ शाहजहांपुर एनसीसी मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 77वां स्थापना दिवस

Advertisment
Advertisment
Advertisment