Advertisment

मदरसा नुरुल हुदा में काव्य पाठ कर कवियों ने शहीदों को किया नमन

शाहजहांपुर के मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा में स्वतंत्रता दिवस पर काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। वरिष्ठ कवि ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन के संचालन में हुए कार्यक्रम में कवियों ने काव्य पाठ कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

author-image
Ambrish Nayak
6124941827787311039

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मदरसा नुरुल हुदा बिजलीपूरा में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान ने की जबकि संचालन प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने किया। कार्यक्रम का आरंभ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद मंच पर कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देशभक्ति और बलिदान की गाथा को जीवंत किया।

कवियों ने सुनाए देशभक्ति से ओतप्रोत गीत

6124941827787311038
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

युवा कवि विकास सोनी ऋतुराज ने मैं अंधेरों को मिटाने आ गया हूँ, प्यार के दीपक जलाने आ गया हूँ… जैसी पंक्तियों से शुरुआत कर कार्यक्रम का माहौल रोमांचित कर दिया। वरिष्ठ कवि ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान ने अपने काव्य पाठ से शहीदों के प्रति नमन करते हुए कहा मातृभूमि की रक्षा जिनका जज़्बा था फौलादी, उनके प्राणों की आहुति से मिली हमें आज़ादी…

गीतकारों और शायरों ने बांधा समां

6124941827787311037
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
Advertisment

वरिष्ठ गीतकार अजय अवस्थी ने अपने गीतों से श्रोताओं को भावविभोर किया। वरिष्ठ शायर असगर यासिर ने ग़ज़ल प्रस्तुत करते हुए कहा देखना यह भी है उसका है कि सर है मेरा, आज फिर कूचा-ए-क़ातिल से गुज़र है मेरा…नवोदित शायर कासिम अख्तर वारसी ने वतन पर जज्बात पेश किए मेरी माँ ने सिखाया है वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते हम अपनी जान दे देंगे।

यह भी पढ़ें:

परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की स्मृति में बना द्वार, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया उद्घाटन

जरा याद करो कुर्बानीः काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों को मंत्री सुरेश खन्ना समेत जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने समाजसेवियों ने किया नमन

Advertisment
Advertisment