/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/whatsapp-image-2025-2025-08-16-18-09-38.jpeg)
Photograph: (shahjhaanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में शनिवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। जिला पंचायत की ओर से हथौड़ा चौराहा हथौड़ा स्टेडियम मार्ग पर निर्मित परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह स्मृति द्वार का लोकार्पण प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/whatsapp-image-2025-2025-08-16-18-14-37.jpeg)
उद्घाटन के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, अजय प्रताप यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि नायक जदुनाथ सिंह का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। स्मृति द्वार उनकी शौर्यगाथा को अमर करने का कार्य करेगा।
ग्रामीणों की समस्या पर दिया संज्ञान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/whatsapp-image-2025-08-16-18-18-46.jpeg)
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सुरेश खन्ना ग्राम जानकी नगर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने गांव के मार्ग की बदहाल स्थिति से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने मौके पर जाकर सड़क की स्थिति देखी और उप जिलाधिकारी सदर को मार्ग का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Janmashtami 2025 : आज धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी