Advertisment

परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की स्मृति में बना द्वार, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया उद्घाटन

शाहजहांपुर के हथौड़ा चौराहे पर जिला पंचायत की ओर से निर्मित परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह स्मृति द्वार का वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सांसद, जिलाधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-08-16 at 1.53.50 PM

Photograph: (shahjhaanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में शनिवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। जिला पंचायत की ओर से हथौड़ा चौराहा हथौड़ा स्टेडियम मार्ग पर निर्मित परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह स्मृति द्वार का लोकार्पण प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया।

WhatsApp Image 2025-08-16 at 1.53.52 PM
Photograph: (shahjahanpur netwrk)

उद्घाटन के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, अजय प्रताप यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि नायक जदुनाथ सिंह का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। स्मृति द्वार उनकी शौर्यगाथा को अमर करने का कार्य करेगा।

ग्रामीणों की समस्या पर दिया संज्ञान

WhatsApp Image 2025-08-16 at 1.53.52 PM (2)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
Advertisment

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सुरेश खन्ना ग्राम जानकी नगर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने गांव के मार्ग की बदहाल स्थिति से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने मौके पर जाकर सड़क की स्थिति देखी और उप जिलाधिकारी सदर को मार्ग का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Janmashtami 2025 : आज धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी

हेल्थ : अब दिमांग व रीढ की हड्डी की चोट, ट्यूमर का दूरबीन विधि से शहर में ही इलाज, शहर में आ गए KGMU के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ मो. शाकिर

Advertisment

स्वतंत्रता दिवसः स्कूल, कालेज में रंगारंग प्रस्तुति के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने

Advertisment
Advertisment