/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/kakoti-train-action-2025-08-09-14-42-21.jpeg)
काकोरी ट्रेन एक्शन समृति दिवस पर अमर बलिदानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोली लगाकर नमन करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः काकोरी ट्रेन एक्शन स्मृति दिवस को जिले भर में राष्ट्रभक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना समेत सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व समाजसेवियों ने बलिदानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। रचनात्मक व सामाजिक संस्था संकल्प की ओर से खिरनी बाग स्थित बिस्मिल उद्यान में समारोह के रूप में बलिदानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वित्तमंत्री ने फूल माला पहनाकर रोली अक्षत का टीका लगाकर नमन किया। बलिदानी अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादरपोशी की गई।
बिस्मिल पार्क में आयोजित किया श्रद्धांजलि समारोह
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/kakori-train-action-2025-08-09-15-02-15.jpeg)
खिरनी बाग स्थित बिस्मिल पार्क में संकल्प की ओर से आयोजित समारोह में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमर बलिदानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला ख़ान व ठाकुर रोशन सिंह के चित्रों पर पुष्पार्पण व समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त डा बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं अन्य उपस्थित लोगों के द्वारा पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काकोरी के अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए कवियित्री शशि गुप्ता ने वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। तेजवीर गुप्ता की ओर से उद्यान में पौधारोपण भी किया गया।
यह लोग भी रहे उपस्थित
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/kakori-train-action-2025-08-09-15-00-18.jpeg)
कवि डा इंदु अजनबी के संचालन में हुए आयोजन में प्रमुख रूप से विजय तुली, जीसी मिश्रा, गीता पांडे, डा राजेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण मिश्रा, संजीव सक्सेना कन्हैया, अनामिका अवस्थी, लुबना ज़िया, पद्मा गुप्ता, शालू यादव, हरीश बजाज, हरवंश दीक्षित, राकेश मिश्रा एड., तराना जमाल व अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्थापक डा अवधेश मणि त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/kakori-ntrain-action-2025-08-09-15-05-51.jpeg)
यह भी पढें
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में गूंजी काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की शौर्य गाथा