Advertisment

राजनीतिः आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को अपना दल में कोई जगह नहींः अनुप्रिया

शाहजहांपुर में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की जयंती पर आयोजित अपना दल (एस) के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

गांधी भवन सभागार में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत करते अपना दल एस कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर गांधी भवन सभागार, शाहजहांपुर में आयोजित अपना दल (एस) के कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रेखा पटेल ने प्रदेश की महिला मंच की अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ अनुप्रिया पटेल को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, जिला कार्यकारिणी ने उन्हें भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा भेंट की और तलवार व चांदी का मुकुट पहनाकर आदर प्रकट किया।

सभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बाबा साहब ने सिर्फ संविधान नहीं दिया, बल्कि समाज को नई दिशा भी दी। उनका मार्गदर्शन आज भी 142 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी से आपराधिक छवि वाले किसी व्यक्ति को नहीं जोड़ा जाएगा। सदस्यता अभियान के दौरान सख्त स्क्रीनिंग की जाएगी, जिससे विचारधारा से जुड़ी ईमानदार कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जा सके।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : अग्निशमन दिवस पर जलते जोखिमों के रखवालों को मिला सम्मान

वंचित वर्ग की उपेक्षा लोकतंत्र के लिए चिंताजनक

Advertisment
शाहजहांपुर
कार्यकर्ताओं को संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दबे-कुचले और वंचित वर्ग की उपेक्षा लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। देश की राष्ट्रपति भी इस विषय पर चिंता जता चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपना दल पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की मांग को संसद और विधानसभाओं में लगातार उठा रहा है और पार्टी कभी भी अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल, ज्योतिबा फुले और छत्रपति शाहू जी महाराज को याद करते हुए कहा कि यही विचारधारा अपना दल की प्रेरणा है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा।

इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता नेम सिंह बहेलिया को प्रतीक स्वरूप तलवार और ओमकार पटेल को चांदी का मुकुट पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष सुनील पटेल एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ की। सभी विधायकों ने सदस्यता रसीद दिखाकर अभियान को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया।

यह भी रहे मौजूद:

Advertisment
शाहजहांपुर
गांधी भवन सभागार में अपना दल एस सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विधायक रिंकी कोल, डॉ. सुरभि सिंह, शफीक अहमद, ओमकार पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में वक्फ कानून को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहा है, जैसा कि सीएए के समय किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है, लेकिन विपक्ष भ्रम फैला रहा है।

यह भी पढ़ें:सम्मान: शिक्षक सत्यपाल सिंह को भीमराव रामजी सम्मान 2025

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : जिला कारागार की चारदीवारी में गूंजे बाबा साहब के विचार

Advertisment
Advertisment