/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/shashank-sakha-talks-to-young-bharat-about-bihar-politics-2025-11-13-19-15-20.jpeg)
बिहार की राजनीति पर बात करते शशांक सखा Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाता।बिहारकीराजनीतिपरबड़ादावाकरतेहुएसहारनपुरस्थितशाखावैलनेससेंटरकेसंस्थापकऔरसंचालकशशांकसखानेकहाहैकिबिहारविधानसभाकेचुनावकीमतगणनामेंचमत्कारितकपरिणामआएगा। रणनीतिकेतहततेजस्वीयादवबिहारकेमुख्यमंत्रीबनेंगे। उनकाकहनाहैकिभारतीयजनतापार्टी (भाजपा) नेखुदरणनीतिकेतहतऐसीपरिस्थितिबनाईहैकिनीतीशकुमारकीजगहअबतेजस्वीयादवकोसत्तामिलसके।
शशांकसखा, जो किशाहजहांपुरकेमूलनिवासीहैं, नेकहाकिभाजपायदिचाहतीतोबीतेदोदशकमेंकईबारबिहारमेंअपनीसरकारबनासकतीथी, लेकिनपार्टीनेजानबूझकरऐसानहींकिया। उन्होंनेकहा, “भाजपाइसबारनीतीशकुमारकोठिकानेलगानेकीरणनीतिपरकामकररहीहै। तेजस्वीयादवकोआगेबढ़ानाभीउसीयोजनाकाहिस्साहै।”
प्रशांत किशोर की सक्रियता भी रणनीति का हिस्सा
उन्होंनेयहभीदावाकियाकिप्रशांतकिशोरयानीपीकेकोभाजपानेअप्रत्यक्षरूपसेसक्रियकियाहै। शशांकशाखाकेअनुसार, “पीकेनेअपनेकिसीभीसंबोधनयाचुनावीप्रचारमेंभाजपाकेखिलाफकुछनहींकहा। यहदर्शाताहैकिपर्देकेपीछेदोनोंकेबीचकिसी न किसीस्तरपरसमझहै।”
तेजस्वी को टूल की तरह प्रयोग करेगे भाजपा
उन्होंनेकहाकिइसबारबिहारमेंजनताकाझुकावतेजस्वीयादवकेपक्षमेंहैऔरभाजपाभीचाहतीहैकिवहमुख्यमंत्रीबनेंताकिआगेचलकरउन्हेंएकराजनीतिक ‘टूल’ कीतरहइस्तेमालकियाजासके। उन्होंने कहा कि तेजस्वी व लालू के खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं, जिसका भाजपा राजनीतिक फायदा उठा सकती है।
उन्होंने वोटचोरी को सियासी मुददा बताया, कहा कि वोट चोरी का सवाल ही नहीं, भाजपा ने जहां चाहा सरकार बना ली, उसे वोट चोरी की जरूरत ही नहीं। प्रशांत किशोर के उस बयान को बचकाना बताया, जिसमें उन्होंने बिहार से लोगों के नौकरी के लिए बाहर न जाने की बात कही। शशांक सखा का कहना है कि बाहर जाने के बाद ही व्यक्ति की प्रगति होती है, यदि ऐसा न होता तो विदेश लोग क्यों जाते। उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार के लोग दूसरे प्रांतों में नौकरी के लिए जाना बंद कर देंगे, बिहार की प्रगति बाधित हो जाएगी।
शशांकशाखानेअंतमेंकहाकिचुनावपरिणामआनेकेबादतस्वीरसाफहोजाएगी, लेकिनवर्तमानपरिस्थितियोंऔरराजनीतिकसंकेतोंसेस्पष्टहैकितेजस्वीयादवबिहारकेअगलेमुख्यमंत्रीबननेजारहेहैं।
यह भी पढें
बिहार चुनाव 2025: अब मतगणना की तैयारी, सभी स्ट्रॉन्ग रूम में तीन चक्र की सख्त सुरक्षा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us