/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/cooperation-minister-jps-rathore-performing-aarti-in-shri-ram-kath-2025-11-13-08-01-54.jpeg)
श्रीराम कथा में आरती करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद अरुण सागर आदि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः ओसीएफरामलीलामैदान में आयोजित श्रीराम कथा में बुधवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद अरुण सागर समेत बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पूज्यसंतविजयकौशलजीमहाराज ने मुखारविंदसेश्रीरामकथा में सीतास्वयंवरऔरपरशुराम–लक्ष्मणसंवादकीभावपूर्णप्रस्तुतिनेश्रद्धालुओंकोभक्तिरसमेंसराबोरकरदिया। उन्होंने प्रभु श्रीराम के विनम्र आचरण का व्याख्यान करते हुए कहा कि विनम्रता सबसे बडा धन है, जिससे सब कुछ पाया जा सकता है।
माता सीता ने प्रभु के गले में जयमाल डालकर अयोध्या और मिथिला के मंगल मिलन की पावन बेला का किया शुभारंभ
कथाव्यास नेकहा, किसीभीघरमेंकन्याकाजन्मसौभाग्यसेहोताहैऔरकन्यास्वयंसौभाग्यशालीहोतीहै। उन्होंनेजनकपुरीमेंशिवधनुषटूटनेकेप्रसंगकाअत्यंतभावनात्मकचित्रणकिया, जबभगवानश्रीरामनेसहजतासेधनुषउठाकरतोड़दियाऔरमातासीतानेप्रभुकेगलेमेंजयमालडालकर “अयोध्याऔरमिथिलाकेमंगलमिलन” कीपावनबेलाआरंभकी।
चारो भाइयों के विवाह के जीवंत वर्णन पर श्रद्धालु भावमग्न
इसकेबादचारोंभाइयों,राम- लक्ष्मण- भरतऔरशत्रुघ्नकाविवाहजनकपुरीकीचारोंराजकुमारियोंकेसाथहुआ। कथावाचकनेवर–वधुपक्षकेबीचहुईंमनोरमअठखेलियोंकाऐसावर्णनकियाकिसमूचापंडाल “जयश्रीराम” केउद्घोषोंसेगूंजउठा।
सीता स्वयंवर अहंकार पर विनम्रता की विजय का प्रतीक भी
महाराजश्रीनेपरशुरामऔरलक्ष्मणसंवादकोकेवलवाणीकाटकरावनहीं, बल्किअहंकारपरविनम्रताकीविजयबताया। उन्होंनेकहा , “सीतास्वयंवरकाअर्थहैअहंकारकेधनुषकोतोड़करप्रेमऔरसमर्पण सकीविजयप्राप्तकरना।”
सुरसा के मुख की तरह बढाएं पुरुषार्थ : जेपीएस राठौर
सहकारिता मंत्रीजेपीएसराठौरनेअपनेउद्बोधनमेंकहा “जैसेहनुमानजीनेसुरसाकेआकारबढ़ानेपरअपनाभीआकारदुगनाकिया, वैसेहीजीवनकीचुनौतियोंकेसामनेहमेंअपनेपुरुषार्थकोऔरबढ़ानाचाहिए।
श्रद्धा भक्ति व उल्लास का संगम बना कथा पंडाल
ओसीएफ रामलीला मैदान में श्रीराम कथा पंडाल श्रद्धा, भक्ति व उल्लास का संगम बन गया है। यहां श्रद्धालु आस्था के गोते लगाते हुए आनंद के मोते चुन रहे हैं। “जयश्रीराम” केउद्घोषोंसेगूंजायन हो रहा कथा पंडाल में महाराजश्रीकेप्रवचननेस्पष्टसंदेशदियाकिविनम्रता, संयमऔरभक्तिहीजीवनकासच्चाधनहै।
श्रीराम कथा श्रवण का इन्होंने पाया अनुदान, वरदान
सहकारितामंत्रीजेपीएसराठौर, सांसदअरुणसागर के अलावा मेदांताहॉस्पिटलकेडीजीएमअमितपाठक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्ययजमानसौरभसिंहसोमवंशी रहे। भाजपाजिलाध्यक्षकेसीमिश्र, महानगरअध्यक्षशिल्पीगुप्ता, डीपीएसराठौर, सोनियाराठौर, राजेशअवस्थी, अशितपाठक, अजयप्रतापसिंहयादव, राकेशमिश्राअनावा, ब्लॉकप्रमुखनमितदीक्षित, प्रियांशुरघुवंशी, अंशुलचौहान, मुनेस्वरसिंह, राजीव गुप्ता आदि श्रद्धालुओं ने सौभाग्य प्राप्त किया।
यह भी पढें
धर्म कर्म : मनुष्य को ईश्वर से दूरं कर देता है अहंकार, प्रभु कृपा के लिए विनम्र बनिएः विजय कौशल
ओसीएफ रामलीला मैदान में आरंभ हुई राम कथा, ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंजा पंडाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us