/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/p8SX00vWSV52S8bIcw2u.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्रा-तृतीय ने शुक्रवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जनपद न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/zx3UYNyYBfxwtNJRh5ue.jpg)
निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल के बैरक नंबर 9, 10 और 11 का दौरा किया। बैरक नंबर 9 में बंद प्रदीप और शमशेर आलम जैसे कैदी आम्र्स एक्ट के तहत बंद थे। सचिव ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कैदियों के मामले जेल लोक अदालत में लगाए जाएं ताकि उनके मामलों का जल्दी निपटारा हो सके। बैरक नंबर 10 में बंद कैदी प्रताप सिंह ने बताया कि उसके पास केस की पैरवी करने के लिए कोई वकील नहीं है। इस पर सचिव ने जेलर को निर्देश दिया कि कैदी का आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जाए, जिससे उसे एक मुफ्त वकील उपलब्ध कराया जा सके। बैरक नंबर 11 में किसी कैदी ने कोई समस्या नहीं बताई। निरीक्षण के अंत में सचिव ने जेल में चल रहे लीगल एड क्लीनिक का रजिस्टर भी देखा और जेल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।इस दौरान जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा,सुभाष यादव शालिनी (एलएडीसीएस असिस्टेंट) और वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
मनमुटाव मिटा, मुस्कानें लौटीं, शाहजहांपुर में परामर्श केंद्र की पहल से बसा एक घर
शाहजहांपुर के सात खिलाड़ी बरेली जोन की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित
यंग भारत की खबर का असरः शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज से साफ कराया गया कचरा और मेडिकल वेस्ट