/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/XzKdHzzMispBUNw04N6N.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शाहजहांपुर जनपद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है। जिले के सात होनहार खिलाड़ियों ने बरेली में आयोजित मंडल स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बरेली जोन की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ये खिलाड़ी आगामी 3 जून को लखनऊ के अखिलेश दास स्टेडियम में लखनऊ जोन की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। चयनित खिलाड़ियों में कप्तान आकर्षित वर्मा, अभिनव राठौर, रामगोपाल, प्रतीक यादव, उत्कर्ष शर्मा, रंजीत सिंह और अर्पित वर्मा शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर जिले में खुशी की लहर है।
प्रदर्शन से दिल जीता, मैदान में दिखाया दम
कप्तान आकर्षित वर्मा ने बरेली के खिलाफ शानदार शतक और पीलीभीत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। वहीं उत्कर्ष शर्मा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट झटके। रंजीत सिंह ने चार विकेट और प्रतीक यादव ने तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।अभिनव राठौर ने बरेली के खिलाफ अर्धशतक लगाया जबकि रामगोपाल ने पीलीभीत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। अर्पित वर्मा ने दोनों मैचों में नाबाद रहते हुए शानदार विकेटकीपिंग का प्रदर्शन किया, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित हुआ।
खुशी जताई गई, मिली शुभकामनाएं
खिलाड़ियों के चयन पर श्री आनंद पाठक (अपेक्स सदस्य, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज यादव, सचिव आलोक मिश्रा, अध्यक्ष बी.वी. जौहरी, कोच इरफान खान, फरीद, अभय गुर्जर, अमित चौधरी, रजत शर्मा, सौरभ, प्रतेश, आहद एवं फिरोज खान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह जानकारी डॉ. मनोज यादव, जिला कोऑर्डिनेटर, शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने साझा की।
यह भी पढ़ें:
मनमुटाव मिटा, मुस्कानें लौटीं, शाहजहांपुर में परामर्श केंद्र की पहल से बसा एक घर
यंग भारत की खबर का असरः शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज से साफ कराया गया कचरा और मेडिकल वेस्ट
जानिए कैसे पा सकते हैं शाहजहांपुर में 5 लाख तक का मुफ्त ऋण, वो भी बिना ब्याज और गारंटी
जानिए शाहजहांपुर में पर्यावरण को बचाने की नई योजना-क्या है इसकी बड़ी खासियत?