/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/notice-2025-09-01-18-22-17.webp)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। लिपुलेख-भिंड हाईवे चौड़ीकरण में बाधक बने अवैध कब्जों को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को विभाग ने कांट नगर सीमा में हाईवे किनारे चिह्नित अतिक्रमण स्थलों पर तीसरा नोटिस चस्पा कराया। नोटिस में दस सितंबर तक दोनों ओर 60-60 फुट जगह खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
दो सौ स्थलों पर नोटिस चस्पा कर दी अंतिम चेतावनी
याकूबपुर तिराहा से बरेली मोड़ तक हाईवे चौड़ा होना है। लेकिन नगर क्षेत्र में सड़क किनारे बने पक्के मकान और दुकानें परियोजना में रोड़ा बनी हुई हैं। बीते एक साल से चौड़ीकरण कार्य कब्जों के चलते अधर में है। पहले दो बार नोटिस और अभियान चलाए गए, मगर विरोध के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। हाल ही में एडीएम अरविंद कुमार ने पिपरौला गांव के पास कब्जे हटवाए थे। अब नगर में कार्रवाई की तैयारी है। विभाग ने करीब दो सौ स्थलों पर नोटिस चस्पा कर अंतिम चेतावनी दी है।
वर्जन
नोटिस लेने में कोई आनाकानी नहीं करे, इसीलिए उसे अतिक्रमण के करीब दो सौ ऐसे ठिकानों पर चस्पा कराया गया है, जहां कई माह पूर्व लाल निशान लगाए जा चुके हैं। नियत तारीख तक अवैध कब्जे नहीं हटने पर उन्हें जेसीबी से ध्वस्त कराने के साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही उनसे इस कार्रवाई पर व्यय होने वाली धनराशि भी वसूली जाएगी। -महेंद्र नाथ, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग
यह भी पढ़ें:
आज से नही ले सकेंगे बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल, प्रशासन सख्त
जिला कारागार में लगा विशाल चिकित्सा शिविर, 165 से अधिक बंदियों को मिला निशुल्क उपचार