/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/nohelmet-2025-09-01-10-58-41.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में सड़क हादसों पर रोक लगाने और लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित करने के लिए प्रशासन ने सोमवार से फिर से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नियम लागू कर दिया है। अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा।
नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ होगी कार्रवाई
रविवार को प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को दिशा-निर्देश भेज दिए। सोमवार से यह व्यवस्था सख्ती से लागू कराई जाएगी। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह कदम जरूरी है। प्रशासनिक अधिकारी खुद भी निगरानी करेंगे ताकि नियम का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
बता दें कि इससे पहले भी शाहजहांपुर में यह नियम लागू किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद शिथिल हो गया। अब एक बार फिर इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:
Weather: आसमान में छाए काले बादल, अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना