Advertisment

आज से नही ले सकेंगे बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल, प्रशासन सख्त

शाहजहांपुर में सोमवार से 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' नियम लागू हो गया है। एडीएम प्रशासन के निर्देश पर नियम तोड़ने वाले पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की जाएगी । हादसे रोकने और हेलमेट की आदत डालने के लिए यह कदम उठाया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
nohelmet

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में सड़क हादसों पर रोक लगाने और लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित करने के लिए प्रशासन ने सोमवार से फिर से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नियम लागू कर दिया है। अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा।

नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ होगी कार्रवाई

रविवार को प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को दिशा-निर्देश भेज दिए। सोमवार से यह व्यवस्था सख्ती से लागू कराई जाएगी। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह कदम जरूरी है। प्रशासनिक अधिकारी खुद भी निगरानी करेंगे ताकि नियम का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

बता दें कि इससे पहले भी शाहजहांपुर में यह नियम लागू किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद शिथिल हो गया। अब एक बार फिर इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:

Ethanol Mix in Fuel पेट्रोल में इथेनॉल मिलाए जाने का मुद्दा कोर्ट तक पहुंचा, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई

Moradabad: मुरादाबाद में एंटी करप्शन की टीम ने पेट्रोल मेन को 5500 की रिश्वत लेते पकड़ा: संप्रति लिपिक राजीव सैनी फरार

Advertisment

Weather: आसमान में छाए काले बादल, अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment