/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/whatsapp-image-2025-09-01-17-35-10.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मौके पर ही बंदियों की जांच कर परामर्श दिया और निशुल्क दवाएं वितरित कीं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/whatsapp-2025-09-01-17-37-22.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/whatsapp-imag-2025-09-01-17-38-01.jpeg)
लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में समिति अध्यक्ष लवकुश मिश्रा और महासचिव विनय तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर में डॉ. दीपा दीक्षित एमबीबीएस, डीजीओ, केएल मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. ऋतुराज शास्त्री एमबीबीएस, एमडी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एन.डी. अरोड़ा पूर्व सीएमएस, जिला चिकित्सालय तथा नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मिश्रा ने 165 से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों की जांच की। इस दौरान बंदियों का शुगर और बीपी टेस्ट भी किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/whatsapp-image-2025-2025-09-01-17-38-45.jpeg)
समिति की ओर से सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र व पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। शिविर के अवसर पर महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को खिलौने और शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई।
यह भी पढ़ें:
स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
आज से नही ले सकेंगे बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल, प्रशासन सख्त