Advertisment

जिला कारागार में लगा विशाल चिकित्सा शिविर, 165 से अधिक बंदियों को मिला निशुल्क उपचार

शाहजहांपुर जिला कारागार में लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 165 से अधिक बंदियों की जांच कर परामर्श व निशुल्क दवाएं दीं। महिला बंदियों के बच्चों को खिलौने व पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-01 at 4.18.31 PM (1)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मौके पर ही बंदियों की जांच कर परामर्श दिया और निशुल्क दवाएं वितरित कीं।

WhatsApp Image 2025-09-01 at 4.18.37 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
WhatsApp Image 2025-09-01 at 4.18.33 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में समिति अध्यक्ष लवकुश मिश्रा और महासचिव विनय तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

Advertisment

शिविर में डॉ. दीपा दीक्षित एमबीबीएस, डीजीओ, केएल मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. ऋतुराज शास्त्री एमबीबीएस, एमडी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एन.डी. अरोड़ा पूर्व सीएमएस, जिला चिकित्सालय तथा नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मिश्रा ने 165 से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों की जांच की। इस दौरान बंदियों का शुगर और बीपी टेस्ट भी किया गया।

WhatsApp Image 2025-09-01 at 4.18.32 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

समिति की ओर से सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र व पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। शिविर के अवसर पर महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को खिलौने और शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

डीएलएसए सचिव ने सम्प्रेक्षण गृह व जेल का किया औचक निरीक्षण, कैदियों को अधिवक्ता व बच्चों को शिक्षक दिलाने के दिए निर्देश

स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

आज से नही ले सकेंगे बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल, प्रशासन सख्त

Advertisment
Advertisment