Advertisment

Shahjahanpur News: जलालाबाद की भरथौली ग्राम पंचायत का हाल, धूल की तरह बिखर रही तीन माह पहले बनी सीसी रोड

शाहजहांपुर के विकास खंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत भरथौली में का हाल बेहाल है। अव्वल तो विकास हुआ ही नहीं है, जहां हुआ है वहां घटिया निर्माण है। तीन माह पहले बनी सीसी रोड धूल की तरह बिखर रही है।

author-image
Narendra Yadav
एडिट
निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर

सीसी रोड धूल की तरह उखड़ रही। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। भरथौली गांव है, जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर है। शायद मुख्यालय के अफसर नहीं पहुंचते हों, लेकिन 17 किलोमीटर दूर जलालाबाद तहसील से तो कोई अफसर जरूर पहुंचता होगा। लेकिन इस ग्राम पंचायत की हालत खराब है, तीन महीने पहले बनी सीसी रोड धूल की तरह बिखर रही है। विकास के काम कहीं नजर नहीं आते हैं, कागजों में तो बहुत कुछ हुआ है, लेकिन धरातल पर गांव का हाल बहुत खराब है। 

Advertisment

यंग भारत न्यूज की टीम बुधवार को इस गांव में पहुंची तो गांव वालों की भीड़ जुट गई। कोई शाहजहांपुर से निरीक्षण को आया अधिकारी समझ रहा था, तो कोई सर्वे करने वाला। लेकिन जब हकीकत पता चली पत्रकार आए हैं तो कुछ ही देर में गांव वालों की भीड़ जुट गई विकास कार्यों पर उठे सवाल, प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे। सबसे पहले तो गांव वाले रामवीर के मकान से रामाधार के मकान तक बनाई गई सीसी सड़क महज चार महीने में ही उखड़ने लगी है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि सीसी निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। मौके पर किए गए निरीक्षण में सड़क की परतें धूल की तरह उखड़ती नजर आईं। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य मार्च महीने में पूरा हुआ था। लेकिन कुछ ही महीनों में इसकी हालत खराब हो गई।

IMG_0749
कंपोस्ट के गड्डे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मनरेगा में जेसीबी से काम करा रहे, ग्रामीण हो रहे बेरोजगार

Advertisment

ग्रामीण अवनीश, धनपाल राठौर ने इस बात पर बड़ी गुस्सा जताई, मनरेगा से काम हो रहा है, फर्जी खाते खोल दिए गए हैं, जेसीबी चलाई जा रही है। जबकि गांव के बेरोजगार खाली घूम रहे हैं। मनरेगा के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शिकायत की गई थी, लेकिन ब्लाक से लेकर तहसील तक के अधिकारी मिले हुए हैं और गलत काम के लिए संरक्षण दे रहे हैं।   

कंपोस्ट गड्ढे कागजों में जमीन पर नहीं, फर्जी तरीके से निकाला भुगतान

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में कंपोस्ट खाद के लिए बनाए जाने वाले गड्ढों का निर्माण धरातल पर कभी हुआ ही नहीं लेकिन भुगतान फर्जी तरीके से निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। खाद के गड्डों के लिए लोगों ने शिकायत थी लेकिन धमकाया जाने लगा। प्रधान पर दबंग हावी हो गए हैं, वही गलत काम करा रहे हैं। प्रधान को अपने कब्जे में कर लिया है। कार्रवाई हुई तो फंसेगा प्रधान ही।

Advertisment

खड़ंजे की हेराफेरी और मनरेगा में गड़बड़ी

गांव वालों का यह भी आरोप है कि पंचायत में पड़ा खड़ंजा (ईंट/फर्शी) प्रधान द्वारा उखड़वा कर किसी अन्य स्थान पर बिछवा दिया गया। वहीं कुछ कार्य जेसीबी से कराए गए लेकिन उन्हें मनरेगा योजना के अंतर्गत दिखाया गया है। इससे स्पष्ट है कि मजदूरों के नाम पर भुगतान निकाल कर हेराफेरी की गई है। इसकी शिकायत की गई थी, जांच के लिए अधिकारी भी आए थे लेकिन मामले को जहां के तहां दबा दिया गया। 

झोपड़ी में रहता है आवास ही नहीं बना

Advertisment
शाहजहांपुर
आवास न मिलने पर समस्या बताते रमेश। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गांव के रमेश का कहना है कि आवास के लिए कागज दिए थे, झोपड़ी होने के बाद उसे पक्का आवास मिला था, लेकिन प्रधान ने वोट न देने की वजह से निरस्त करा दिया। जब रमेश ने शिकायत की तो कहा कि एक ही लड़का है तुम्हारे पास उसकी कसम खाओ कि इस बार वोट देंगे तो आवास के बारे में सोचेंगे। रमेश आवास न मिलने से परेशान हैं। 

नाला भी नहीं टिका ज्यादा दिन

नाले के निर्माण पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि कुछ ही समय में नाला भरभरा कर गिर गया जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या गहराने लगी है।

6284913773126992667
सड़क निर्माण का विकास कार्य पट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग

गांव के लोगों ने इन सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जब भी कोई ग्रामीण सवाल उठाता है तो उसे दबाने की कोशिश की जाती है। ग्रामीणों ने संबंधित विभागों और प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप यह भी है कि प्रधान किसी के दबाव में रह कर काम करते हैं। 

यह भी पढ़ें:-

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Advertisment
Advertisment