/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/hS7sLeEQ8yBvengECsQI.jpg)
युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, Photograph: (प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय रंजीत की बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब रंजीत पसगवां निवासी अपने साले शिवशंकर के घर आए हुए थे।शिवशंकर ने बताया कि रंजीत मजदूरी का काम करते थे और बृहस्पतिवार की शाम उनके घर आए थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के लोगों ने उन्हें पास के एक डॉक्टर को दिखाया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रंजीत की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी ऊषा बदहवास हो गईं और बिलख-बिलख कर रोने लगीं। बताया जा रहा है कि रंजीत अपनी बड़ी बेटी के विवाह के लिए रिश्ता देख रहे थे और परिवार को लेकर भविष्य की योजनाएं बना रहे थे।रंजीत की असमय मौत ने उनके परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी ऊषा पर आ गई है। फिलहाल मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-
Women empowerment in Shahjahanpur Kribhco: पहले रामलीला करके मचाया धमाल अब चौके-छक्के से कमाल
Buddha Purnima पर हर-हर गंगे की गूंज | गंगा तट पर आस्था का सैलाब | Shahjahanpur | YOUNG Bharat News
Cyber crimes: साइबर ठगी के शिकार तीन नागरिकों को Shahjahanpur police ने दिलाई ₹56,900
Health के लिए जागरूक Shahjahanpur, मंत्री खन्ना बोले: आधी बीमारी संवाद से ठीक