Advertisment

राजनीति। : योगी सरकार से जनता त्रस्त, सपा ही PDA की खेवनहार

राज्य/शहर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सोमवार को PDA चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा योगी सरकार से जनता त्रस्त है। सपा ही पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों, किसानों व वंचितों को इंसाफ दिला सकती है।

author-image
Narendra Yadav
बैठक

पीडीए बैठक को संबोधित करते सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां Photograph: (स्वयं )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाइबीएन  संवाददाता

सपा के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार  को  PDA चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने योगी सरकार को गरीबों, पिछड़ों,व अल्पसंख्यकों का विरोधी बताया। कहा समजवादी पार्टी ही पिछड़े दलित, अल्पसंख्यकों व वंचितों का भला कर सकती है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है। 

यह भी पढ़े

HONOUR: परामर्श से परिवार टूटने से बचाने के लिए अंशु राजांनी सम्मानित

नगर विधानसभा क्षेत्र के चौथे जोन के सेक्टर 26 बाबूज़ई में में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि PDA जन पंचायत से सर्व समाज के लोग लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे।  उन्होंने कहा मौजूदा भाजपा सरकार में आम जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने बेसहारा पशुओं से हो रहे नुकसान तथा किसानों की साँड़ो के हमल्स से हो रही असामयिक मृत्यु तथा कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा की योगी सरकार पूरी तरह फेल है। सपा की सरकार आने पर ही खुशहाली लौट सकती है। जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी ही उत्तर प्रदेश के सभी दवे कुचले बेसहारा लोगों को इंसाफ दिला सकती है। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की चर्चा की, कहा सपा शासन कल में आयोजित कुंभ की व्यवस्थाएं बेहतर थीं।

यह लोग रहे उपस्थित

यह भी पढ़े

REPUBLIC DAY EXCLUSIVE : देश की स्वतंत्रता से लेकर गणतंत्र तक रही शाहजहांपुर की अहम भूमिका

 इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, सेक्टर प्रभारी गुलजार अहमद उर्फ मुन्ना पूर्व सभासद, शादाब खान, दुर्गेश कुमार गुप्ता पूर्व सभासद,अमन गुर्जर, उदित गुप्ता, अनीस खान, आमिर अंसारी, साजिद खान, शमीम खान,परवेज खान, धीरज कुमार, अफरोज,रघुनाथ,पप्पू यादव,ईशान अली, रामू गुर्जर, रजत गुर्जर,आसिफ शेख ईशान अंसारी शहज़ेब शाह,शाने आलम, शब्बू खान शाहरुख खान, इरशाद खान, बब्बू,तारीख खां,गुलाम नबी, शौकत अंसारी,रामगोपाल यादव, सुरेश यादव,राहुल यादव,राहुल कनौजिया, बाबू कनौजिया,आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़े

SPORTS: राजवीर कौर व अनमोल सबसे तेज साइकिल चला बने प्रतियोगिता के प्रथम विजेता

Advertisment
Advertisment