/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/anemia-free-district-2025-09-30-23-10-42.jpeg)
जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने में सहयोग के लिए पत्रकार रागिनी श्रीवास्तव को सम्मानित करते डीएम व सीडीओ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने में फोटो व वीडियो से भागीदारी के लिए डीएम ने पत्रकार रागिनी श्रीवास्तव, काजल मिश्रा समेत महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने लाटरी से पुरस्कार जीतने वाली महिलाओ को उपहार बांटे। इस अवसर पर सीडीओ भी मौजूद रही।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया था। इस अभियान में पांच लाख महिलाओं को आयरन गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। 24 सितंबर से शुरु अभियान में एक ही दिन में 355327 महिलाओं ने आयरन की टेबलेट खाकर जनपद को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित कर दिया। जिलाधिकारी सोमवार को फेसबुक लाइव में आयरन की गोली खाने वाली 20 महिलाओं को लाटरी के माध्यम से पुरस्कार के लिए चुना। मंगलवार को उन्होंने चयनित महिलाओं के साथ ही वीडियो व फोटोग्राफी से जागरूकता में भागीदारी के लिए महिलाओं को सम्मानित किया।
जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने पर इन महिलाओं पर बरसे इनाम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/anemia-free-district-2025-09-30-23-24-27.jpeg)
इनमें वीडियो के माध्यम से “एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाने की वीडियोग्राफी श्रेणी की प्रतियोगिता में भटपुरा से कृष्ण गुप्ता-5100, नगर क्षेत्र से रागिनी श्रीवास्तव- को 100, काजल मिश्रा तथा सुरेंद्र पाल 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया। फोटोग्राफी श्रेणी में पुवायां से हिमानी ने-3100, निगोही से अनीता ने 2100, पुवायां से अमिता शुक्ला ने 1100 तथा इंदिरा नगर कॉलोनी से निधि मिश्रा ने 1100 की प्रोत्साहन राशि जीती। इस दौरान डीएम ने कहा कि इन्फ्लूएंसर्स की भूमिका आज के समय में अत्यंत प्रभावी है। उनके द्वारा बनाई गई सामग्री से न केवल अभियान को सोशल मीडिया पर व्यापक पहुँच मिली बल्कि आमजन में एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर की दिशा में सकारात्मक संदेश भी गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह भी मौजूद रहीं।
अंशिका ने जीता फ्रिज, धनवती ने वाशिंग मशीन, बबिता को मिला टीवी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/anemia-free-district-2025-09-30-23-26-29.jpeg)
जिलाधिकारी ने सोमवार को फेसबुक लाइव में 20 महिलाओं के उनके आधार नंबर से आनलाइन लाटरी निकाली गई। इनमें अंशिका ने आयरन की गोली खाकर लाटरी से फ्रिज जीता। जबकि धनवती ने वाशिंग मशीन व बबिता के नाम लाटरी से टीवी निकला। इसके अलावा रचित कुमार पुत्री सोनपाल को इलेक्ट्रिक कैटल, विद्यावती पुत्री बाबू राम को ब्लू टूथ बार मिला। इसी तरह सीलिंग फैन - इला पुत्री राम बरन, इंडक्शन : बाबूराम छब्बू लाल, सिलाई मशीन - संध्या देवी पुत्री नेमी चंद, मिक्सर ग्राइंडर - क्रांति देवी पुत्री रामवीर, रूम हीटर- ब्रजेश कुमार पुत्र हरीशचंद्र के नाम निकला। डीएम ने सबसे पहले प्रथम दस पुरस्कार निकाले आयरन प्रेस के। आधार नंबर से निकाली गई लाटरी में सोमवती पुत्री सूरज पाल, मंजू देवी पुत्र धर्मपाल, लवली पुत्री चंपी, मैना देवी पुत्री बलराम सिंह, अंशू देवी पुत्री राघवेंद्र, फरीहा पुत्री शकील, जगाना पुत्री पप्पू, शिवरानी पुत्री सूरज पाल, लज्जा देवी पुत्री राजकुमार सबसे अंत में अनीता देवी पुत्री तोताराम शामिल है।
यह भी पढें
एनीमिया मुक्ति अभियान में वीडियो से जागरूकता के लिए रागिनी को 3100, काजल को 2100 का पुरस्कार
यूपी में 45.9 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित, सिर्फ 9.7% पूरा कर रहीं आईएफए कोर्स