Advertisment

रेलवे: Patliputra Express से बाइक क्षतिग्रस्त, ऐसे बची चालक की जान

शाहजहांपुर, रेलवे: बंद रेलवे क्रॉसिंग से बाइक निकाल रहे फौजी की बाइक अचानक ट्रेन आ जाने से ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई बाइक चालक बाल बाल बच गया। रेलवे पुलिस में बाइक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

author-image
Anurag Mishra
रेलवे

रेलवे क्रॉसिंग का फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

मीरानपुर कटरा लखनऊ दिल्ली हाईवे की बंद रेलवे क्रॉसिंग हुलास नगरा पर बाइक निकाल रहे सेवानिवृत्ति फौजी की बाइक ट्रेन की चपेट में आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में बाइक सवार फौजी बाल बाल बच गया। राजकीय रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे मे ले लिया।

यह भी पढ़ें 

Indian Railways : होली पर सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 72 विशेष ट्रेनें, परिवहन विभाग संचालित करेंगा 400 अतिरिक्त बसें

बंद फाटक पर हुई घटना 

हुलास नगरा क्रॉसिंग ओवरब्रिज बनने के बाद स्थाई रूप से सामान्य आवागमन के लिए बंद कर दी गई है। सोमवार को हरदोई के पाली थानांतर्गत ग्राम निजामपुर निवासी सेवानिवृत्ति सैनिक मोहिउद्दीन खान पुत्र नईम खान अपनी बाइक लेकर बंद फाटक गेटसख्या 343 से रेलवे लाइन पार करने लगे। इसी दौरान पाटलिपुत्र चंडीगढ़ आ गई और ट्रेन की चपेट में आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार मोहिउद्दीन खान उछलकर दूर जा गिरे।

यह भी पढ़ें

Bareilly : दो दिन बंद रहेगा कत्था फैक्टरी रेलवे फाटक, यांत्रिक कारखाना फाटक के स्थायी बंदी का फैसला टला

पुलिस ने बाइक सवार के ख़िलाफ़ दर्ज किया मुकदमा

Advertisment

जीआरपी पुलिस चौकी बिल्कुल के प्रभारी नरवीर सिंह घटना की सूचना मिलने पर क्रॉसिंग पर जा पहुंचे और मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक अपने कब्जे में ले ली। बाइक सवार मोहिउद्द्दीन खान के खिलाफ रेलवे एक्टअंतर्गत फिर दर्ज कर ली उक्त मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: अब रेलवे यात्री अपने मोबाइल पर घर बैठे ले जय सकेंगे अनारक्षित टिकट

'No helmet, no fuel': ये Shahjahanpur है बाबू, बिना हेल्मेट पेट्रोल पंप पहुंचे तो चालान ....

कोई धन-जन हानि नहीं 

Advertisment

कटरा स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद हनीफ ने बताया 10:15 बजे आप लाइन से चंडीगढ़ एक्सप्रेस निकल रही थी इस समय क्रॉसिंग के पास से बाइक सवार निकल रहा था। बाइक ट्रेन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दूरज गिरा। उक्त घटना से एक्सप्रेस में कोई टूट फूट नहीं हुई और ना ही कोई नुकसान हुआ है। इससे रेलवे का यातायात में प्रभावित नहीं हुआ है। संबंधित अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।

Advertisment
Advertisment