/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/relief-2025-08-31-18-29-44.jpeg)
मृतक की मां को चेक प्रदान करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को यहां आपदा से मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। कलक्ट्रेट सभागार में
आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत एवं सहायता प्रदान करने की नीति की समीक्षा के दौरान मंत्री ने आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वित्तमंत्री ने निजामपुर गौटिया गांव निवासी दीपक के गर्रा में डूबने पर उनकी मां कमलेश्वरी को चार लाख की सहायता राशि प्रदान की। इसी तरह ग्राम तिउलक में सर्पदंश मृतक राजेंद्र की पत्नी राजरानी को भी चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि आपदा के समय सरकार पीडितों के साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया।
पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का निरीक्षण
चेक वितरण कार्यक्रम के पश्चात वित्त मंत्री ने कलक्ट्रेट में नव-निर्मित पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपलब्ध पुस्तकों, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। मंत्री ने कहा कि यह पहला कलक्ट्रेट है, जहां आने वाले आम नागरिकों को पढ़ने और समय बिताने का बेहतर अवसर प्रदान मिल रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी की पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक उपयोगी प्रयास बताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पांडे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें
मौसम : 23 जिलों में मध्यम से भारी तथा 51 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा के आसार, अलर्ट जारी
सितंबर का पहला सप्ताह सरकारी कर्मियों के लिए राहतभरा, लगातार पांच दिन रहेंगे अवकाश