/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/whatsapp-image-2025-2025-08-20-21-29-48.jpeg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हर स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन, टीकाकरण, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर खास जोर दिया।
जिलाधिकारी ने दिए मुख्य निर्देश
सभी पीएचसी और सीएचसी पर एंटी स्नेक वैक्सीन हर समय उपलब्ध रहे।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं और कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित हो।
टीबी उन्मूलन अभियान को पूरी गंभीरता से लागू किया जाए।
कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए आशा व एएनएम महिलाओं को प्रेरित करें।
सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें।
स्वास्थ्य विभाग के सभी पोर्टल संबंधी कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करें ताकि आम जनता को सही समय पर सही इलाज मिल सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी