/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/6188341751304013140-2025-09-06-10-44-15.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गर्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने पर बरेली मोड़, शांतिकुंज, डायमंड कॉलोनी, नवादा इंदेपुर, ककरा कलां, उमरगंज, राईखेड़ा और आनंद बिहार कॉलोनी में पानी घुस गया। लोग अपना सामान और मवेशी लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े।
गर्रा-खन्नौत नदियों का जलस्तर अधिकतम स्तर के करीब
अजीजगंज बांध पर गर्रा नदी का खतरे का निशान 148.800 मीटर और अधिकतम स्तर 149.800 मीटर है। शनिवार सुबह 9 बजे तक नदी का जलस्तर 149.200 मीटर दर्ज किया गया। वहीं लोधीपुर पुल पर खन्नौत नदी का 145.750 मीटर और 146.750 मीटर है। जो 146.050 मीटर दर्ज किया गया।
ककरा पुल पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग, लोगों ने तोड़ी रोक
न्यू सिटी ककरा में नगर निगम कार्यालय के सामने गर्रा नदी का पानी सड़क पर पहुंचा। पुलिस ने ककरा पुल पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोकी, लेकिन पुलिस हटते ही लोगों ने बैरिकेड तोड़ दी और आना-जाना शुरू कर दिया।
उमरगंज मार्ग जलमग्न, छोटे वाहन ठप, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति काटी गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/6188341751304013187-2025-09-06-12-20-04.jpg)
बाढ़ का पानी उमरगंज मार्ग तक पहुंच गया। सड़क पार करते ही पानी खेतों में बहने लगा। इससे छोटे वाहनों का संचालन लगभग ठप हो गया और केवल बड़े वाहन ही निकल पा रहे थे। बढ़ते जलभराव को देखते हुए बिजली विभाग ने कई स्थानों पर सप्लाई रोक दी। सुभाषनगर में ककरा उपकेंद्र की लाइन बंद कर दी गई। रेती रोड पर ट्रांसफॉर्मर भी बंद किया गया।
पुलिस ने ड्रोन से शुरू की निगरानी...ई-बस चार्जिंग स्टेशन डूबा, 24 बसें हटाईं
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पुलिस ने ड्रोन से नजर रखनी शुरू कर दी। सीओ सिटी ने बताया कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और लोकेशन की लगातार निगरानी की जा रही है। न्यू ककरा सिटी स्थित ई-बस चार्जिंग स्टेशन पर पानी भर गया। यहां खड़ी 24 ई-बसों को खिरनीबाग रामलीला मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। पानी बहने से लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा।
डीएम-एसपी ने किया हालात का जायजा
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने अजीजगंज, राईखेड़ा, शहवेगपुर तटबंध और हनुमत धाम पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया। डीएम ने नालों को बंद कराने और निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
रिंग रोड समेत तीन मार्ग बंद, 20 स्थानों पर तैनात पुलिस बल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/6188341751304013189-2025-09-06-12-20-53.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/6188341751304013183-2025-09-06-12-21-28.jpg)
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। रिंग रोड समेत तीन मार्गों पर आवागमन रोक दिया गया है। 20 स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और तीन ड्रोन से लगातार निगरानी हो रही है। डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। जारी नंबर हैं 05842-351037, 351038, 462754, 220018 और टोल फ्री नंबर 1077 (24×7 उपलब्ध)।
यह भी पढ़ें:
flood News: गर्रा नदी में छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा