/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/S9ZkxgNhubuNtRgrd13h.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर थाना क्षेत्र में रविवार रात हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव नरसू नगला निवासी सुनील वर्मा 35 और वेदपाल वर्मा 28 रविवार को मछली का शिकार करने बरेली मोड़ गए थे। रात करीब 11:30 बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे। भेदपुर स्थित टाटा किसान केंद्र के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी तिलहर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
हादसे में मछली व्यापारी की मौत
इसी रात दूसरा हादसा मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में हुआ। सुल्तानपुर गांव निवासी मछली व्यापारी बंदे हसन तिलहर से घर लौट रहे थे। जैतीपुर मार्ग पर मंसूरपुर गौंटिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:
Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो की मौत, एक घायल
Road accident: कार की टक्कर से एक की मौत, दो घायल , मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, सभी श्रद्धालु सुरक्षित