/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/img-20250629-wa0021-2025-06-30-11-17-22.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । सावन महीने में निकलने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा को आसानी से पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर पर लिपुलेख-भिंड राज्य मार्ग संख्या 29, जो कि कांवरियों के आने-जाने का प्रमुख रास्ता है उसे दुरुस्त किया जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/img-20250629-wa0020-2025-06-30-11-18-06.jpg)
इस सड़क पर बरेली मोड़ से याकूब तिराहा तक लगभग 28 किलोमीटर लंबा हिस्सा है, जिसका चौड़ीकरण एसएस इंफ्राजोन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन चूंकि सड़क के दोनों तरफ जंगल क्षेत्र आता है, इसलिए पेड़ों की कटाई के लिए अभी केंद्र सरकार की अनुमति (NOC) नहीं मिली है। इसी वजह से चौड़ीकरण का काम समय पर पूरा नहीं हो सका। फिलहाल लोक निर्माण विभाग (लो नि वि) इस रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत में लगा है, ताकि कांवर यात्रा में कोई परेशानी न हो।
कांट से पुरैना तक करीब 10 किलोमीटर की सड़क पर गड्ढे भर दिए गए हैं।
उबरिया मंदिर के आगे 2 किलोमीटर में मरम्मत का काम यूपीडा करेगी।
याकूबपुर तिराहा तक 4 किलोमीटर की सड़क पहले से ठीक है।
कांट से बरेली मोड़ तक 10 किलोमीटर में भी पैच मरम्मत का काम जल्द पूरा हो जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि सावन शुरू होने से पहले सारी मरम्मत पूरी कर ली जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तेज बारिश और आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बाबा गिरफ्तार, बोला नशे में बोल दिया था!
शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम की शानदार जीत, हरदोई को 9 विकेट से हराया