हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद गहरा गया है, जिसमें एक निजी स्कूल संचालक द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में सोमवार दोपहर एक बजे हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 86.93 तो इंटरमीडिएट में 81.18 प्रतिशत बच्चे पास
यह भी पढ़ें:-परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा
इधर, समाजवादी पार्टी के जलालाबाद विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव, आरोपी से मिलने थाने पहुंचे। उनके साथ गुनारा गांव से 24 से अधिक महिलाएं और पुरुष भी आकिल सिद्दीकी के समर्थन में थाने पहुंचे। पुलिस ने महिलाओं को थाने के बाहर भेज दिया जबकि कुछ पुरुषों को हिरासत में लिया गया।