/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/run-for-unity-2025-11-01-07-32-43.jpeg)
पुलिस कर्मियों संग दौडते एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : देश के प्रथम गृहमंत्री और आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को जनपदभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाई। - बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल हुए। विकास भवन सभागार में सीडीओ डा अपराजिता सिंह तथा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह की एडीएम (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/jaynti-2025-10-31-16-58-03.jpeg)
रियासतों को एकीकरण कर लौह पुरुष ने देश को बनाया सशक्त
सीडीओ डा अपराजिता सिंह ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से सैकड़ों रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनका जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखना होगा। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब देश “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, तब यह दिवस हमें याद दिलाता है कि विकास की जड़ें एकता में ही निहित हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वे एकता के संकल्प के साथ समाज में सौहार्द, सहयोग और समरसता को सुदृढ़ करें तथा कोई ऐसा कार्य करें जिससे प्रदेश और देश का नाम रोशन हो।
इन अधिकारियों ने भी किया नमन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/jaynti-2025-10-31-17-04-31.jpeg)
इस दौरान विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक अवधेश राम, मनरेगा उपायुक्ता यशोवर्धन सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, डीएओ विकास किशोर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार आदि ने भी लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अन्य सभी सरकारी विभागों, विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों लोगों ने भाग लेकर एक भारत – श्रेष्ठ भारत का संकल्प दोहराया।
कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उधर पुलिस लाइन से रन फार यूनिटी दौड का आयोजन किया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाई। इसी तरह जिला क्रीडा विभाग की ओर से एकता की दौड का आयोजन किया गया। जिसका समापन स्टेडियम में हुआ।
इंसेट
एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने पेश किया राष्ट्रनिष्ठा, फिटनेस और सेवा भावना का शानदार उदाहरण
शाहजहांपुरः राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को शाहजहांपुर पुलिस ने एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की अनोखी झलक पेश की। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन में “रन फॉर यूनिटी” और साप्ताहिक परेड का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सलामी के साथ की। इस दौरान जवानों ने अनुशासन, कौशल और उच्च मनोबल का शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस बल का अनुशासन और तत्परता ही उसकी पहचान है। यही समर्पण जनपद में कानून-व्यवस्था की रीढ़ है।”
परेड के बाद “रन फार यूनिटी 2025” का शुभारंभ हुआ। एसपी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षु सीओ, समस्त अधिकारीगण, पुलिस बल, महिला आरक्षियां, पुलिस परिवार के सदस्य शामिल रहे। लगभग 1.5 किमी की दूरी तय करने के बाद पुलिस लाइन में ही समापन हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथों में “एक भारत–श्रेष्ठ भारत”, “अखंड राष्ट्र–सशक्त समाज” और “राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान” जैसे नारे और बैनर लिए दौड़ रहे
यह भी पढें
जौनपुर महोत्सव में शामिल हुए CM Yogi, बोले-लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जिलों में बनेगा
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर झारखंड पुलिस ने दौड़ी ‘रन फॉर यूनिटी’
UP News: अयोध्या में लौह पुरुष और वाजपेयी जी की याद में बनेगा स्मृति द्वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us