Advertisment

सरदार पटेल ने तोड़ा था जूनागढ़-हैदराबाद नवाबों का घमंड, CM Yogi बोले- यूपी में लौह पुरुष की जयंती पर गूंजेगा एकता का संदेश

150th Birth Anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ अखंड भारत के शिल्पी भी थे।

author-image
Deepak Yadav
cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (YBN)

  • सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी, एक मार्च' निकाला जाएगा
  • 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिलों में निकाली जाएंगी पदयात्राएं

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्‍टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व्यापक स्तर पर मनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। प्रदेश सरकार के इस अभियान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से साझा किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य-वित्त मंत्री सुरेख कुमार खन्ना और भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मौजूद रहे।

अखंड भारत के शिल्पी थे सरदार पटेल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ अखंड भारत के शिल्पी भी थे। उन्होंने कई रियासतों को भारत का हिस्सा बनाया। देश की अखंडता को खतरा पहुंचाने के प्रयास में लगे जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद राजघराने का मनमानापन लौह पुरुष के आगे नहीं चल सका। इनकी जिद के सामने सरदार पटेल की नीति भारी पड़ गई। अंतत: दोनों को भारत छोड़ना पड़ा। दोनों रियासतें भी अखंड भारत का हिस्सा बनी।

लौह पुरुष की जयंती पर निकाली जाएंगी पदयात्राएं

सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल का एकजुट किया गया भारत हम आज भी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर 'सरदार @150 एकता मार्च' निकाला जाएगा। इसके तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिलों में 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इसका उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति व जिम्मेदार नागरिक की भावना जगाना है। 

Advertisment

रन फॉर यनिटी से गूंजेगा देशभक्ति का संदेश

मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष सरदार पटेल का जन्मदिन मनाती है। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन होता है। गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की प्रतिमा "स्टेच्यू ऑफ यूनिटी" स्थापित की गई है। यह आज पर्यटन और जन आदर का बड़ा स्थान है।

हर जिले के 5 युवा होंगे सरदार @150 अभियान में शामिल

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के पावन वर्ष खेल एवं युवा मंत्रालय ने एक पोर्टल शुरू किया है। हम सरदार @150 अभियान शुरू कर रहे हैं, प्रत्येक जनपद के पांच युवा इसमें शामिल होंगे। यह युवा केवड़िया तक जायेंगे और मार्ग में अनेक कार्यक्रमों होंगे। सारे कार्यक्रम वोकल फॉर लोकल थीम पर होंगे। 

up cm yogi adityanath | CM Yogi Adityanath | CM Yogi Adityanath | yogi adityanath

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

यह भी पढ़ें- लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

up cm yogi adityanath CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath yogi adityanath
Advertisment
Advertisment