Advertisment

Shahjahanpur News : गांव में गंदगी मिलने पर सफाईकर्मी निलंबित, ADM ने की कड़ी कार्रवाई

शाहजहांपुर के राजनपुर गांव में गंदगी की शिकायत पर एडीएम अरविंद कुमार ने सफाईकर्मी को निलंबित किया। निरीक्षण में आरआरसी निष्क्रिय मिला। ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा गया। सफाई व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए।

author-image
Harsh Yadav
6314457401457232811

सफाईकर्मी निलंबित, ADM ने की कड़ी कार्रवाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।  जिले के तिलहर ब्लॉक के राजनपुर गांव में गंदगी की शिकायत पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने सफाईकर्मी महेंद्र यादव को तत्काल निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई शनिवार सुबह एक ग्रामीण की व्हाट्सएप शिकायत के बाद की गई।शनिवार सुबह 7:30 बजे एडीएम के व्हाट्सएप नंबर पर एक ग्रामीण ने गांव में फैली गंदगी और सफाईकर्मी की अनुपस्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एडीएम सुबह 8:15 बजे राजनपुर गांव पहुंच गए। गांव में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी महेंद्र यादव कभी भी सफाई करने नहीं आता, जिससे पूरे गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं।

Advertisment

साइट निरीक्षण के दौरान एडीएम ने पाया कि गांव में एक साल पहले बना आरआरसी (Resource Recovery Centre) अभी तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है। वहां आज तक कूड़ा एकत्र नहीं किया गया और ई-रिक्शा भी निष्क्रिय पड़ा है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा।

सख्त निर्देश और सुधार के आदेश:

एडीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह में सौ घरों से कूड़ा कलेक्शन शुरू करने और प्रत्येक घर से ₹50 शुल्क वसूलने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों से पढ़ाई की स्थिति जानी। शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने और तार खराब होने के कारण बिजली न आने पर एक्सईएन को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। एडीएम की तत्परता और कड़े रुख ने स्थानीय प्रशासन में हलचल मचा दी है और ग्रामीणों में भी संतोष की भावना देखी गई।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment