/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/6314457401457232811-2025-07-13-12-25-20.jpg)
सफाईकर्मी निलंबित, ADM ने की कड़ी कार्रवाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के तिलहर ब्लॉक के राजनपुर गांव में गंदगी की शिकायत पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने सफाईकर्मी महेंद्र यादव को तत्काल निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई शनिवार सुबह एक ग्रामीण की व्हाट्सएप शिकायत के बाद की गई।शनिवार सुबह 7:30 बजे एडीएम के व्हाट्सएप नंबर पर एक ग्रामीण ने गांव में फैली गंदगी और सफाईकर्मी की अनुपस्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एडीएम सुबह 8:15 बजे राजनपुर गांव पहुंच गए। गांव में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी महेंद्र यादव कभी भी सफाई करने नहीं आता, जिससे पूरे गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं।
साइट निरीक्षण के दौरान एडीएम ने पाया कि गांव में एक साल पहले बना आरआरसी (Resource Recovery Centre) अभी तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है। वहां आज तक कूड़ा एकत्र नहीं किया गया और ई-रिक्शा भी निष्क्रिय पड़ा है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा।
सख्त निर्देश और सुधार के आदेश:
एडीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह में सौ घरों से कूड़ा कलेक्शन शुरू करने और प्रत्येक घर से ₹50 शुल्क वसूलने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों से पढ़ाई की स्थिति जानी। शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने और तार खराब होने के कारण बिजली न आने पर एक्सईएन को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। एडीएम की तत्परता और कड़े रुख ने स्थानीय प्रशासन में हलचल मचा दी है और ग्रामीणों में भी संतोष की भावना देखी गई।